हिसार के डॉक्टर्स ने दिखाई क्रिकेट के मैदान में अपनी प्रतिभा। मरीज और दवाओं के बीच से समय निकालकर शहर के डॉक्टर्स मैदान में छक्के-चौके लगाते नजर आएं।
हिसार में बन रहे सर्वेश हॉस्पिटल ने सर्वेश क्रिकेट लीग का आयोजन किया जिसमें हिसार के लगभग सभी मल्टीस्पेशलटी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की टीमों ने भाग लिया|
भाग लेने वाली टीम में सपरा हॉस्पिटल, सर्वेश हॉस्पिटल, सर्वोदय हॉस्पिटल, जिंदल हॉस्पिटल, आधार हॉस्पीटल, चूरामणि हॉस्पिटल, और अन्य टीमें भी शामिल थी |

सपरा हॉस्पिटल की टीम सपरा सुपर किंग्स का मुक़ाबला क्रिकेट लीग का आयोजन करने वाले सर्वेश हॉस्पिटल की टीम सर्वेश पैंथर्स के साथ हुआ | सपरा सुपर किंग्स ने सर्वेश पैंथर्स को 4 विकेट्स से हराया | सर्वेश पैंथर्स का कुल स्कोर 61/10 था, जिसका जवाब सपरा सुपर किंग्स ने 62 /6 बना कर दिया | सपरा सुपर किंग्स के कप्तान डॉ अमित सैनी ने अपने टीम को जीत की बधाई दी और कहा “आम तौर पर एक डॉक्टर का जीवन बहुत व्यस्त होता है, खेल के लिए बहुत कम समय दे पाते है । आमतौर पर हम डॉक्टर्स भी अलग-अलग परिस्थितियों में अस्पतालों में मिलते हैं, लेकिन इस क्रिकेट लीग ने हमें एक मैदान दिया जहां उन्हें साथ खेलने और मजा करने का मौका मिला।