हिसार। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को हिसार आएंगे। वे यहां के सेक्टर 1-4 में आयोजित भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह एवं श्रमिक दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है।वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि यह कार्यक्रम मंगलवार को सुबह 10 बजे सेक्टर 1-4 में होगा। भाजपा जिला प्रभारी जवाहर सैनी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा करके तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्य अतिथि होंगे वहीं राष्ट्रीय कामगार संघ हरियाणा के अध्यक्ष जंगबहादुर यादव मुख्य वक्ता होंगे। इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर, रोहताश जांगड़ा एवं जिला पार्षद ओमप्रकाश मालिया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला प्रभारी जवाहर सैनी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा करके आवश्यक निर्देश दिए।इस अवसर पर जिला प्रभारी जवाहर सैनी के अलावा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, उपाध्यक्ष संजीव रेवड़ी, महासचिव आशीष जोशी, राजेन्द्र सपड़ा, प्रवीन पोपली, प्रवीण सैनी, कार्यालय सचिव रविन्द्र रॉकी, जिला पार्षद ओमप्रकाश मालिया व मदनलाल सैनी सहित अन्य भी मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
मुख्यमंत्री नायब सैनी मंगलवार को हिसार में -भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह एवं श्रमिक दिवस कार्यक्रम में होंगे मुख्य अतिथि-
Previous Articleडिजिटल मार्केटिंग विशेषज्ञ एर मनमोहन सिंगला को उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित Skill Sathi पुरस्कार 2024 प्राप्त हुआ
Next Article मैं हमेशा थारे बीच में ही रहूंगा : गौतम सरदाना