समस्या। मैं हमेशा ही आप लोगों के सुख-दुख में शामिल हुआ हूं। अब भी मेरा यही फैसला है मैं हारूँ या जीतूं, मैं हमेशा थारे बीच में रहूंगा। वह बात भी जरूर है कि थारै आशीर्वाद तै अपनी जीत पक्की है। हिसार से आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना अपने जनसंपर्क अभियान के तहत पटेल नगर एवं पीएलए मार्केट एवं कॉलोनी में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस चुनाव के दौरान ऐसे-ऐसे नेता भी तुम्हारे बीच वोट मांगने आएंगे, जिनसे मिलना तो दूर जनता के पास उनका फोन नंबर तक आम आदमी के पास नहीं होगा। इसलिए मेरे हिसार वासियों उंची दुकान फीके पकवाने के फेर में पड़ने की बजाय अपने बेटे गौतम सरदाना के सिर पर ही जीत का ताज पहनाना। आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा है कि कमाल की बात है ऐसे-ऐसे लोग समाज सेवा की बात करते हैं, जिनके खुद के अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का इलाज तक नहीं होता। हिसार शहर में सबसे महंगी शिक्षा देने का रिकॉर्ड जिनके नाम है। इसलिए पहले जिंदल अस्पताल अस्पताल में आयुष्मान योजना में गरीबों के मुफ्त इलाज से इस समाज सेवा की शुरुआत होनी चाहिए, उसके बाद और कही समाज सेवा की बात करनी चाहिए। आजाद प्रत्याशी गौतम सरदाना ने कहा है कि जनता भली भांति जानती है कि शहर से वोट लेने के बाद ये तथाकथित समाज सेवा करने वाले राजनेता लोग कहां गायब हो जाते हैं। उनसे मिलने तक के लिए लोगों को लाईनों में लगना पड़ता है।कुछ नेताओं का तो दिल्ली तो, कईयों का ठिकाना गुरुग्राम होगा। ऐसे में आपका बेटा, आपका भाई ही एकमात्र ऐसा उम्मीदवार है जिसके दरवाजे 24 घंटे आदमी के लिए खुल हुए मिलेंगे।
इस दौरान हरीश कुमार छाबड़ा, मनीष कौशल, राजू तंवर, अभिनय , विजय गर्ग, विकास नुरुका, विजय ठाकुर, मुकेश सैनी, रामस्वरूप रावल, मोहन लाल गेरा, चिराग सरदाना, सुरदर्शन मुखीजा, सुनीता सरदाना, कवल कुमार कुकरेजा, अनिल मेहता, रमेश ठकराल, नरेश धीमजा, सुमन धमीजा, राम भाटेजा, चंद्र भान गांधी, श्याम सुंदर मधु, अश्वनी चुग, ओम प्रकाश छाबड़ा, अमिता मेहता, बसंत छाबड़ा, काली छाबड़ा, पिंकी खन्ना, बंसी बंगा, रविंद्र सिंधवानी, प्रेम चौधरी, सोनू कांगड़ा, सुनील बजाज, विक्की टाक, संजय मित्तल, प्रीतम सैनी सब्जी मंडी, जगदीश सैनी, बुधराम गुज्जर, रामदास सैन सहित भारी संख्या गणमान्य लोग एवं टीम गौतम सरदाना के सदस्यगण मौजूद थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.