बरवाला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रामनिवास घोड़ेला ने सोमवार को अपने पक्ष में वोटों के अपील करने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया। सोमवार को बरवाला हल्के के गाँव सातरोड खुर्द, सातरोड खास, डाबड़ा, मैयड, भगाना, लाडवा, सातरोड कलां, सातरोड कैंट एरिया व मिल गेट एरिया में अपने जनसंपर्क मतदाताओं को संबोधित किया। इस दौरान लोगों ने अपने नेता रामनिवास घोड़ेला का फूल मालाओं के साथ जबरदस्त स्वागत किया। अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान मतदाताओं को संबोधित करते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। घोड़ेला ने कहा कि बरवाला हल्का ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा प्रदेश में बदलाव का समय आ गया है। भाजपा की सरकार के दौरान किसान, मजदूर, कर्मचारी सहित समाज का हर वर्ग दुखी रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से बेरोजगार युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया है। जिन युवाओं को नियमित तौर पर नौकरी
दी जानी थी। भाजपा सरकार ने उन्हें ठेका प्रथा से भर्ती किया। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद नियमित भर्ती की जाएगी। घोड़ेला ने कहा
कि हरियाणा प्रदेश के मतदाताओं के प्यार में सहयोग से इस बार हरियाणा प्रदेश में चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। मुझे पूरा भरोसा है कि आप भी मुअपना प्यार व अपना कीमती वोट देकर विधायक बना कर हरियाणा विधानसभा में जरूर भेजेंगे। ताकि मैं आपकी समस्याएं हरियाणा विधानसभा में उठा सकूं। विधायक बनने के बाद बरवाला हलके के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आएगी। प्राथमिकता के आधार पर पूरे हल्के में विकास कार्य करवाए जाएंगे। जनसंपर्क अभियान के दौरान उनके साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
रामनिवास घोड़ेला ने चलाया जनसंपर्क अभियान, मिला जबरदस्त जनसमर्थन
Previous Articleमैं हमेशा थारे बीच में ही रहूंगा : गौतम सरदाना