मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 27 दिसंबर को यानि आज नलवा हल्के में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके मद्देनजर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी, हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, नगर निगम कमिश्नर नीरज कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यक्रम स्थल का दौरा किया।
अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी के मद्देनजर हिसार के प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में कार्यक्रम स्थल का अवलोकन किया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त ने विकास एवं पंचायत विभाग तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को सफाई व्यवस्था, पीने के पानी का समुचित इत्यादि का समुचित प्रबंध करने तथा बिजली निगम के अधिकारियों को निर्वाध रूप से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया। ने सभी विभागाध्यक्षों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दौरे के दृष्टिगत जिला मुख्यालय पर हाजिर रहने तथा अपने मोबाइल चालू रखने की भी हिदायत दी। हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि ट्रैफिक की व्यवस्था को सुदृढ़ रखने को लेकर आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्धारित स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाकर आवश्यक निर्देश भी दिए।
नलवा विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम को लेकर तमाम तैयारियां पूर्ण करने के साथ-साथ ड्यूटियां भी निर्धारित कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि नलवा हल्के की जनता सीएम नायब सैनी का पूरा जोश के साथ स्वागत करेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री हल्के को विकास की सौगातें देने का भी काम करेंगे। बीजेपी महामंत्री सुरेंद्र पूनिया ने कहा कि प्रदेश में जनता ने तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाने का न्योता दिया है।
सरकार बनने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नलवा विधानसभा क्षेत्र में जनता का आभार जताने आ रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हरियाणा को विकास के एक नए आयाम पर ले जाने के लिए काम कर रही है। सरकार की नीयत और नीतियां जनता के हित में है। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ हरबीर सिंह, भूपेंद्र पनिहार, पवन शर्मा, जोगेंद्र सिंह सहित पार्टी पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।