भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग समाज से आह्वान किया है कि वे अपने सुनहरे भविष्य के लिए 25 मई को एक-एक वोट भाजपा के निशान पर डालें। उन्होंने कहा कि जनता का दिया यह वोट देश को आर्थिक व सामाजिक तौर पर मजबूती देगा, देश को विकसित बनाने में मदद करेगा और जनता के सहयोग से बनने वाली मजबूत सरकार गरीब कल्याण के लिए और भी योजनाएं लागू करने में सक्षम होगी।
डॉ. आशा खेदड़ गैबीपुर गांव स्थित संत शिरोमणि गुरू रविदास गुरू घर में जनसभा को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की है। इन योजनाओं से गरीेबों का जीवन स्तर सुधरा है और उनका आर्थिक उत्थान हुआ है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपना एक-एक वोट भाजपा के पक्ष में देकर हिसार से हमारे उम्मीदवार रणजीत सिंह को सफल बनाएं और कांग्रेस व अन्य विरोधी दलों की बरगलाने वाली बातों से सावधान रहें।