अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि मेले का शुभारंभ शक्ति सरोवर स्नान व मंदिरों में आरती से किया गया। अग्रोहा धाम में प्रांत 6:00 बजे हजारों भक्तों ने शक्ति सरोवर में स्नान किया और महिलाओं द्वारा गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें छप्पन भोग व 51 सवामणि का भोग लगाया गया। मेले में देश के कौने-कौने से भारी संख्या में लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ परिवार सहित भाग लिया।
मेले में मंदिरों के दर्शन, खाने के पंडाल, ट्रेड फेयर, अप्पू घर, मेडिकल कैंप व जूता घर में सुबह से ही लंबी लाईनें लग गई। बजरंग गर्ग ने कहा कि मेला हर दृष्टिकोण से ऐतिहासिक रहा। जिसमें एक्सल ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर सुभाष चंद्रा, अग्रोहा विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम अग्रवाल, पंजाब के कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र गोयल, हिसार विधायक सावित्री जिंदल, महाभारत के गजेंद्र चौहान, उद्योगपति विनोद सिंगला आदि प्रमुख लोगों ने मुख्य तौर पर भाग लिया। महामंडलेश्वर कुमार स्वामी जी ने आए हुए भक्तों को प्रवचन के माध्यम से आशीर्वाद दिया। बजरंग गर्ग ने बताया कि भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने भजनों के माध्यम से भक्तों का मन मोह लिया।
बजरंग गर्ग ने कहा कि मेले में अग्रोहा के चारों तरफ रोड पर सुबह से ही गाड़ियों की लंबी-लंबी करतार लग गई, जिसके कारण जाम की स्थिति बनी रही। इस अवसर पर चूड़ियां राम गोयल, पवन गर्ग, एन के गोयल, राजीव गुप्ता, ब्रह्मानंद गोयल, संजय गुप्ता, अंजनी कुमार खारिया, आनंद गोयल, अनन्त अग्रवाल, सज्जन गुप्ता, प्रदीप बंसल, रिषिराज गर्ग, शकुंतला राजलीवाली, राजेंद्र बंसल, निरंजन गोयल, आनन्द बयानी, उमेश गर्ग, विनय जैन, देवेंद्र गर्ग, अनिल तनेजा, बजरंग गंगवा, रविंद्र जाशट, रवि सिंगल, राहुल गर्ग, मांगेराम रालवासिया, अमित गोयल, राहुल जैन, गौरव जैन, अंजनी किनोडिया, डा राज कुमार गोयल, श्रवण गोयल, प्रेम मित्तल, स्वरूप चंद सिंगला, दीपक गर्ग झज्जर वाले, राजेश केडिया, जय लाल नरवाना, रोहताश सिंगल, अनिल सर्राफ, रमेश जिंदल, राजेश सिंगला, राजेंद्र नरवाना, संजय अग्रवाल, मुकेश डालमिया, अनिल गोयल, संजय गर्ग, श्रीमती कांता गोयल, सीमा गोयल, निर्मल गर्ग, सुरेंद्र मित्तल, नेहा मित्तल, जगदीश बंसल, गीता राम गोयल, श्रीमती अलका छाबड़ा, पवन रालवासिया, राहुल जैन, पवन बुवानीवाला, रमेश गर्ग, अमन बंसल, सीए आशीष सिंगला, बजरंग जैन, सीए अशोक गोयल, रामपाल, सोनू मित्तल, सत्यपाल अग्रवाल, हीरालाल शर्मा, संजय डालमिया, अमित सिंगला, गजा नंद, लोकेश जैन, मनदीप बंसल, श्याम लाल, नंदकिशोर अग्रवाल, सुमेश सरपंच, महेश गर्ग, रमेश गोयल, अशोक गुप्ता, सुरेंद्र बागड़ी, गजानंद गर्ग, यशपाल सिंगला, संजय मित्तल, वीरेंद्र गुप्ता, अभिमन्यु बंसल, इंद्रपाल नागपाल, अनिल सिंगला, पवन गोयल, मोहित बंसल, प्रमोद गर्ग आदि भारी संख्या में लोग देश भर से मौजूद थे।