जनता की प्रत्याशी सावित्री जिन्दल का हिसार के विकास के लिए संकल्पपत्र जारी करने का कार्यक्रम स्थानीय अर्थव्यवस्था के विकास का रोडमैप दे गया। सावित्री जिन्दल ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए वेस्किल सेंटर खोलेंगी। मुंबई से आए अजंता फार्मा के वाइसचेयरमैन मधुसूदन अग्रवाल ने कहा कि अग्रोहा में कैंसर अस्पताल खोलना है, जिसके लिए सावित्री जिन्दल को जिताना होगा। अभी लोग महंगे इलाज के लिए बीकानेर जातेहैं। कल हुए संकल्प-पत्र जारी करने के कार्यक्रममें सावित्री जिन्दल ने कहा कि हुनर हो तो रोजगार और स्वरोजगार, दोनों संभव है। उन्होंने कहा कि जीतने परस्किल सेंटर खोलने का प्रयास करेंगी। इस अवसर पर मधुसूदन अग्रवाल ने कहा कि सावित्री जिन्दल का संकल्प सेवा है, बदले में कुछ नहीं चाहिए। हम सभी चाहतेहैं कि अग्रोहा में कैंसर अस्पताल खुले। उनकी जीत के बाद हमारा यह सपना साकार होने का रास्ता साफ हो जाएगा। डारसेल के चेयरमैन कृष्ण गोरखपुरिया ने कहा कि सावित्री जिन्दल एक मजबूत आवाज हैं, जिनकी अनदेखी कोई भी सरकार नहीं कर पाएगी, जिससे हिसार में विकास की गंगा बहेगी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए स्किल सेंटर खोलेंगेः सावित्री जिन्दल
Previous Articleसरकार राईस मिलरों की समस्या का समाधान नहीं करेगी तो मिलर धान को अपनी मिलों में नहीं लगाएगा : बजरंग गर्ग
Next Article अरविंद केजरीवाल आज हिसार मे