Hisar Lokhsabha Election 2024 : जननायक जनता पार्टी की लोकसभा उम्मीदवार नैना सिंह चौटाला ने कहा कि हमने सदैव वकीलों को उनके हक दिलाने की पैरवी की है। चाहे देवीलाल हो, चाहे दुष्यंत चौटाला हो और चाहे मेरी बात हो, हमने अधिवक्ताओं की वकालत करके उनकी समस्याओं का निवारण करवाया है। अब हमारे हिसार की दिल्ली में वकालत करने की बारी है और आपने मौका दिया त तो में भी दुष्यंत की तरह संसद में हिसार के हर हक की लड़ाई मजबूती से लगी। ने कही। वह आज हिसार बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को संबोधित कर रही थी।

नैना चौटाला ने कहा कि हमने ही वकीलों को चैंबर देने की शुरूआत की थी। डिप्टी सीएम रहते हुए दुष्यंत ने हिसार बार के वकीलों के चैम्बर बनाने के लिए 12 कनाल 8 मरले जमीन मुहैया करवाई। उन्होंने कहा कि दुष्यंत ने वर्ष 2022 में पुराने चैम्बर की रिनोवेशन के लिए 31 लाख और पूर्व मंत्री अनूप धानक से पुरानी बिल्डिंग की रिनोवेशन के लिए से 10 लाख रुपये दिलवाए। नैना चौटाला ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के वकीलों के हित में विधानसभा में खुलकर वकालत करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है और नए वकीलों को बैठने के लिए चैंबर देने सहित कई महत्वपूर्ण मांगें सदन में सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाई है। उन्होंने कहा कि हमारा यही प्रयास है कि प्रदेश में हर वर्ग को सम्मान मिले सरकार उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाये !