बरवाला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रामनिवास घोड़ेला को उस समय बल मिला जब बरवाला नगरपालिका के चेयरमैन रमेश बैटरी वाला सहित 12 पार्षदों ने भाजपा को अलविदा करते हुए कांग्रेस पार्टी जवाईन की व कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास घोड़ेला का समर्थन किया। दूसरी तरफ बरवाला हलके के किसानों ने भी अपना समर्थन दिया। दअरसल भाजपा सरकार से नाराज किसानों
ने अपना जनसंपर्क अभियान शुरू किया हुआ है। इस दौरान किसानों के समर्थन से गदगद हुए रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि सभी किसानों को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। विधायक बनने के बाद किसानों की आवाज विधानसभा में उठाने का काम किया जाएगा। घोड़ेला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले भी यह बात स्पष्ट कर चुकी है कि हरियाणा में किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदा जाएगा व फसल के दाम का भुगतान भी समय पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष एक कृषि प्रधान देश है, फिर भी भाजपा सरकार में देश का अन्नदाता दुखी है। कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ रही है व भविष्य में भी रहेगी। वहीं रामनिवास घोड़ेला ने गाँव मिरकां, मिर्जापुर, पाना महाराणा, धांसू, सुलखनी, बुगाना, राजली, पंघाल, सरसौद, ढाणी गारण, ढाणी खान बहादुर व बरवाला शहर में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान मतदाताओं ने अपने नेता रामनिवास घोड़ेला को लड्डुओं के तौलकर अपना समर्थन दिया। घोड़ेला ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आने वाले बरवाला नगरपालिका के चेयरमैन रमेश बैटरी वाला, पार्षदों व कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान देने का भरोसा दिलाया। घोड़ेला ने संपर्क अभियान को ऐतिहासिक बनाने में मेरे प्रिय मतदाताओं के अपार समर्थन के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। आपके प्रेम, समर्थन और आशीर्वाद ने मुझे और अधिक मजबूत और प्रेरित किया है। मैं आपके विश्वास और समर्थन को कभी भूल नहीं सकता और आपके साथ मिलकर एक बेहतर बरवाला बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। इस मौके पर प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भी साथ रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.