वर्तमान विधायक ने अपनी जिम्मेवारी सही ढंग से नहीं निभाई इसीलिए शहर में जगह-जगह उनका विरोध हो रहा है और लोग ‘ डॉ. कमल गुप्ता उनके क्षेत्र वोट मांगने न आने आएं’ के बैनर लगा कर अपना रोष जता रहे हैं। यह बात कांग्रेस के उम्मीदवार रामनिवास राड़ा ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान शहरवासियों को संबोधित करते हुए कही। इसके साथ ही उन्होंने शहीद मदन लाल ढींगड़ा की जयंती पर रेड स्कवेयर मार्केट स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और देश के लिए दिए गए उनके बलिदान को याद किया। रामनिवास राड़ा ने कहा कि शहर में समस्याओं का अंबार है लेकिन शासन-प्रशासन को कोई चिंता नहीं हैं। मुख्य सडक़ दिल्ली रोड पर लगभग डेढ़ फिट गहरे गड्ढे बने हुए हैं और महीनों से इस सडक़ का यही हाल है लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। शहर में बरसात के मौसम में हर बार सडक़ों पर कई-कई फिट पानी खड़ा हो जाता है। बरसाती नालों की समय पर सफाई नहीं होने से हर बार ऐसा होता है। जनता परेशानी झेलती है लेकिन शहर के प्रतिनिधित जन समस्याओं की ओर से आंखें मूंदे बैठे हुए हैं। शहर की हर गली, हर सडक़ में गांवों से भी अधिक बेसहारा पशु घूमते हुए नजर आ जाएंगे। सीवरेज व्यवस्था का पूरे शहर में बुरा हाल है तथा शहर की अनेक कालोनियों में हर समय लोग सीवरेज के बदबूदार पानी की वजह से नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। कई हिस्सों में स्ट्रीट लाइटों की
हालत खराब है और कहीं लगी ही नहीं हुई हैं। पार्कों में साफ सफाई की व्यवस्था नहीं हैं और कुर्सियां, झूले व जिम इत्यादि का सामान टूटा हुआ है। शहर के कई इलाकों में पानी की किल्लत है।
रामनिवास राड़ा ने कहा कि वे पिछले लंबे समय से शहर की जनता के बीच हैं और इन समस्याओं को देख रहे हैं। उन्होंने निजी तौर पर प्रयास करके पानी के टैंकर उपलब्ध करवाने तथा शहर में विभिन्न जगहों पर फोगिंग आदि करवाई है और इसके अलावा कोरोना काल में भी सेनेटाइजिंग सहित अन्य जरूरत का सामान लोगों तक पहुंचाया है। शहर के हालातों से वे भलि भांति वाकिफ हैं। राड़ा ने कहा कि उपरोक्त सभी समस्याओं को शहर से जड़ से मिटाने के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं। हिसार की जनता के आशीर्वाद से उन्हें सेवा का मौका मिला तो शहर में किसी प्रकार की समस्या को रहने नहीं दिया जाएगा तथा मेरे दरवाजे हर समय जनता की सेवा के लिए खुले रहेंगे ।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.