गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से गुरुग्राम स्थित नगैरो प्राइवेट लिमिटेड के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के दो विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अत्याधुनिक पाठ्यक्रमों और अधोसंरचना के माध्यम से कॉर्पोरेट क्षेत्र के लिए कुशल कार्यबल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।
वर्चुअल प्री-प्लेसमेंट टॉक के दौरान एचआर ऋषभ मिश्रा ने बताया कि नगैरो प्राइवेट लिमिटेड, जिसका मुख्यालय म्यूनिख, जर्मनी में है, आईटी सेवाओं और कंसल्टिंग के क्षेत्र में एक वैश्विक अग्रणी कंपनी है, जो अत्याधुनिक तकनीकी समाधान और सॉफ्टवेयर विकास सेवाएं प्रदान करती है।
कंपनी की उपस्थिति 30 से अधिक देशों में है, जिनमें अमेरिका, भारत और विभिन्न यूरोपीय देश शामिल हैं। नगैरो अपनी नवाचारी और अनुकूलित सेवाओं के माध्यम से विभिन्न उद्योगों के लिए कार्य करती है।
गुणवत्ता, नवाचार और मानवकेंद्रित दृष्टिकोण के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता ने इसे तकनीकी क्षेत्र में एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में प्रतिष्ठित किया है।
प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के एमबीए फाइनेंस के 36 विद्यार्थियों ने कंपनी परिसर में आयोजित एप्टीट्यूड टेस्ट में भाग लिया, जिसमें से 8 विद्यार्थियों को दो राउंड के वर्चुअल इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया।
इन दो तकनीकी और एचआर इंटरव्यू राउंड्स के बाद, दो विद्यार्थियों का चयन हुआ है। उन्होंने कंपनी के पीपल एनेबलमेंट टीम के ऋषभ मिश्रा व गौरव शर्मा, एचएसबी के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई, विभागीय प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. पूजा व संकाय सदस्य प्रदीप का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस ड्राइव के संचालन में सहयोग किया।
सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि एमबीए फाइनेंस की दिशा और अपूर्वा का चयन 4.00 लाख रुपये वार्षिक पैकेज के साथ हुआ है। प्लेसमेंट ड्राइव का समन्वयन एमबीए फाइनेंस की इशिका बंसल द्वारा किया गया।