एलोन मस्क ने जबसे ट्विटर की कमान संभाली है तब से कई बदलाव देखने को मिले है जिसमें से ब्लूटिक सब्सक्रिप्शन सबसे बड़ा बदलाव था | इसके चलते ब्लूटिक होल्डर को $8 प्रतिमाह चुकाने पड़ते | लेकिन फर्जी अकाउंट के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए इसे बंद करना पड़ा |
जानिए पूरा मामला: Eli Lilly अमेरिका की एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है जो कि इंसुलिन मैन्युफैक्चरिंग करती है | किसी अन्य व्यक्ति ने Eli Lilly कंपनी का फर्जी अकाउंट बनाकर ब्लू टिक खरीद लिया | गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा “ insulin is free now “ | इसके चलते कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ा कंपनी के 4.37% शेयर में गिरावट आई और 15 अरब डॉलर का मार्केट कैंप कम हो गया | मामले को संभालते हुए Eli Lilly ने ट्वीट करते हुए लिखा – We apologize to those who have been served a misleading message from a fake Lilly account. Our official Twitter account is @LillyPad.
एलोन मस्क ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल के लिए पेड सब्सक्रिप्शन को बंद करने का फैसला लिया है |
ब्लू टिक स्क्रिप्शन के आउट होते ही ट्विटर पर कई जानी-मानी हस्तियों के फेक अकाउंट सामने आए | इसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप , गेमिंग करैक्टर “सुपर मारियो” और बास्केटबाल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स के फर्जी अकाउंट सामने आए | ऐसा कहा जा रहा है कि बढ़ते हुए फेक अकाउंट उनकी गलत जानकारियां फैला रहे हैं | साथ ही उनके कंटेंट को बिना जांचे परखे ट्विटर के एल्गोरिदम बढ़ावा दे रही है | भारी मात्रा में कर्मचारियों को निकालने के कारण पेमेंट के समय किसी भी अकाउंट को जांचना मुश्किल होता जा रहा था और फेक न्यूज़ फैलने से रोकने में भी मुश्किलें आ रही थी |