हरियाणा सरकार में केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी अपने धन्यवाद दौरे के दौरान गांव लोहानी पहुंची। लोहानी गांव में पूर्व सरपंच राजेंद्र शर्मा के निवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सरपंच अशोक शर्मा व पूर्व राजेंद्र शर्मा ने उन्हें गांव की पगड़ी पहना उनका स्वागत किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जब श्रुति चौधरी चुनाव के समय आई थी
तब गांव की तरफ से उन्होंने वायदा किया था कि वे सब उनके साथ है और ग्रामीणों के सहयोग से पहली बार श्रुति चौधरी लोहानी गांव से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से लगभग 11 सौ वोट से जीत कर निकली है। श्रुति चौधरी ने कहा कि गांव ने उन्हें जो मान सम्मान दिया है वे उसे बरकरार रखेंगी। इलाके के विकास के लिए वे हमेशा उनके साथ खड़ी रहेंगी। इस मौके पर पूर्व सरपंच चितरपाल, पूर्व सरपंच हरिकिशन शर्मा, डॉ. पवन हेतमपुरा, आसलवास दुबिया के सरपंच लाला सरपंच, पूर्व सरपंच राजेश टिटानी, बीडीसी मनोज शर्मा, नीरज शर्मा टिटानी, पृथ्वी सिंह यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।