नलवा हल्के से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल मान को चुनाव प्रचार के दौरान हजारों लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। गांँव-गांँव, घर-घर लोग अनिल मान का फूल- मालाओं के साथ स्वागत कर रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी अनिल मान ने गांँव स्याहड़वा, दाहिमा,चौधरीवास, गोरछी, धीरणवास, किरतान, मिंगनीखेड़ा, सिसवाला, रावलवास खुर्द, गंगवा, नवदीप कॉलोनी, तलवण्डी बादशाहपुर औरअमरदीप कॉलोनी में जगह-जगह कार्यक्रमों में अपना चुनाव प्रचार किया। लोगों की भीड़ और जुनून देखकर लग रहा है कि लोगों ने इस बार कांग्रेस को मतदान देने का मन बना लिया है।
उन्होंने कहा कि उनका नलवा हल्के से चुनाव लडऩे का मुख्य मकसद ही नलवा हल्केका विकास करवाना है, लोगों की समस्याओं को दूर करना है। चुनाव के दौरान अनिल मान ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जवान,किसान, महिला, युवा, खिलाडी,व्यापारी, सरकारी कर्मचारी, आम आदमी व गरीब किसी को भी नहीं बख्शा, इन सभी वर्गों को बर्बादकर दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने नलवा हल्के के साथ भेदभाव किया है। नलवा हल्के में बीजेपी के दस साल में एक भी विकास की ईंट नहीं लगी और आज वह लोग नलवा हल्केमें लोगों से वोट मांँगने आ रहे हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए।
प्रदेश की जनताभाजपा राज से इतना दुखी व परेशान है कि उसे सत्ता से उखाडऩे का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि जनता स्वयं हमारा चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि 28 सिंतबर को कांग्रेस ने चंडीगढ़ में अपना घोषणा पत्र जारी किया था। यह घोषणा पत्र नहीं बल्कि कांग्रेस का वचन पत्र है और हम इस बात के लिए वचनबद्ध हैं कि जो घोषणा पत्र में लिखा गया है उसे सरकार बनने पर लागू किया जाएगा। जिसमें किसानों को एमएसपी देने की गारंटी, युवाओं को रोजगार देने और बुजुर्गों व महिलाओं को सम्मान देने की बातें की हैं। अनिल मान ने कहा कि भाजपा अपने नेताओं के माध्यम से पहले गलत बयान बाजी करवाती है और फिर जब आमजन की प्रतिक्रिया सामने आती है तो उसे दबाने का प्रयास करती है। इस दौरान प्रताब (सरपंच), राजेश (मेंबर), दया सिंह, रमेश, संदीप महला, डीप सिंह (सरपंच), दलबीर धायल, रामनिवास धायल, बलवान धायल, संदीप, सुरेश, घोलु, संदीप, रतन सिंह, दयाराम,राजपाल, कृष्ण बेनीवाल, जयपाल गढ़वाल, जगतसिंह, रमेश गढ़वाल, बलबीर, राकेश, राजा, शमशेर, संदीप, सुरेंद्र ,कृष्ण सीआईडी, सुरेन्द्र बदला, बलजीत बूरा,रामनिवास कुंडू, रोताश शर्मा, कृष्ण, दर्शन नयंगली, केसर बिश्नोई, सोमनाथ कम्बोज, कृष्ण पातड, सतवीर ढिल्लो, सुरेन्द्र, सोनी रामफल पूनिया, विजय गड़वास, भीमसिंह, बीरसिंह, रामकुमार उमेद श्योरान समेत काफी संख्या में लोग मौजूद |