जनता के उम्मीदवार तरुण जैन का प्रभाव हिसार विधानसभा क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है। निरंतर चलाए गए जनसंपर्क अभियान व जलपान कार्यक्रमों में जबरदस्त सफलता मिली है। इतना ही नहीं नुक्कड़ सभाओं व जनसभाओं में उमड़ी भीड़ ने भी तरुण जैन की जीत पर मोहर लगाने का काम किया है।
नई अनाज मंडी में आयोजित की गई हिसार हिसाब रैली व रोड शो ने भीड़ के नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं। दरअसल अपने साथियों व समर्थकों के साथ मिलकर हिसार हलके में तरुण जैन की सक्रियता ने विरोधियों की नींद उड़ा दी है। तरुण जैन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं करके, जनसंपर्क अभियान चलाकर और लोगों से व्यक्तिगत मुलाकात करके उन्हें हिसार की स्थिति से अवगत करवाया। इतना ही नहीं उन्होंने जनता को हिसार से जुड़ी भावी योजनाओं से भी अवगत करवाया। डोर-टू-डोर चलाए गए अभियान की सफलता से उत्साहित तरुण जैन ने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और इस बदलाव का सूत्रपात हो चुका है। 8 अक्टूबर को हिसार विधानसभा का परिणाम आते ही बदलाव की स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी।उन्होंने कहा कि दरअसल जनता पिछले वर्षों में झूठे वादे व झूठे दावे सुन-सुनकर तंग आ चुकी है।जनप्रतिनिधि के समक्ष जबभी कोई नागरिक समस्या रखता है तो उसे मुख्य मुद्दे से भटकाकर बड़ी- बड़ी बातों से बरगलाने की कोशिश की जाती है। जैन ने कहा कि हिसार की जनता की आंखें अब खुल चुकी है और लोग अब चिकनी-चुपड़ी बातों में आने वाले नहीं हैं। तरुण जैन ने कहा कि हिसार की जनता पिछले दो दशक से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। हिसार की चाहे जिस गली में चले जाओ वहां पर सीवर के दूषित पानी को बहते हुए देखा जा सकता है। इसी तरह विभिन्न क्षेत्रों में बेसहारा पशुओं का डेरा है और ये पशु किसी भी समय हादसे का कारण बन सकते हैं।
कूड़े के ढेर सफाई व्यवस्था को मुंह चिढ़ाते दिखते हैंं। इतना ही नहीं दूषित पेजयल आपूर्ति व बारिश से जलभराव की स्थिति भी हिसारवासियों के सिरदर्द का कारण बनी हुई है। टूटी-फूटी व गुड्ढों से युक्त सडक़ों पर आवागमन करना शहरवासियों की मजबूरी है। इतना ही नहीं प्रोपर्टी आई-डी ठीक करवाने की लाइन महीनों से टूटी नहीं है। इतना सब सहन करने के बाद अब शहरवासी परिर्वतन की मांग कर रहे हैं।
हिसार की जनता अब युवा, जुझारू व संघर्षशील नेता का चुनाव करेगी और चुनाव निशान बिजली के खंभे के सामने वाला बटन दबाकर परिवर्तन का आगाज करेगी। उन्होंने कहा कि इस परिवर्तन के उपरांत हिसार के विकास का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वे वायदा करते हैं कि 24 घंटे शहरवासियों के बीच रहेंगे और उनकी समस्याओं का त्वरित निदान करके हिसार के विकास कार्यों को गति प्रदान करेंगे। तरुण जैन ने बताया कि हिसार के विकास के लिए उन्होंने खाका भी तैयार कर लिया है। सुदृढ़ सीवर व जल व्यवस्था और ट्रैफिक जाम से निजात के लिए पुख्ता योजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि हिसार में सुधारीकरण व सौंदर्यीकरण करके इसे स्वच्छ, सुंदर व खुशहाल बनाया जाएगा।