- नारनौंद क्षेत्र में रणजीत सिंह की धर्मपत्नी ने मांगे पति के लिए वोट
Hisar Lokhsabha Election 2024 :हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह की धर्मपत्नी इंदिरा देवी ने कहा है कि देश के सुनहरे भविष्य व महिलाओं के सम्मान के लिए तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने में जनता सहयोग दें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो मजबूत सरकार देेकर हमारे देश को विकसित बना सकती है।
इंदिरा देवी नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसभाएं करके अपने पति एवं भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह के लिए वोटों की अपील कर रही थी। उन्होंने कहा कि भाजपा के 10 वर्ष के शासनकाल में देश ने अभूतपूर्व तरक्की की है। जनता ने यह भलीभांति देखा है कि भाजपा ही है जो देेश को हर तरफ से मजबूती दे सकती है। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार सरकार बनाने का नारा देते हुए 400 पार का संकल्प दिया है। उन्होंने जनता से 400 पार का संकल्प पूरा करने में सहयोग मांगते हुए कहा कि वे हिसार से चौ. रणजीत सिंह को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि वे केन्द्र में मोदी सरकार बनाने में अपना सहयोग दें सके।

सेक्टर 33 आरडब्ल्यूए प्रधान धर्मबीर पानू ने बताया कि इंदिरा देवी ने नारनौंद विधानसभा के राजपुरा, माजरा, नारनौंद, खांडा खेड़ी, भकलाना, कागसर, मिलकपुर सहित लगभग एक दर्जन गांवों का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनके सम्मान में अनेक स्थानों पर जलपान के कार्यक्रम किए और भाजपा के समर्थन का ऐलान किया। दौरे के दौरान उनके साथ संबंधित गांवों के सरपंच, ग्रामीण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस दौरान अनेक लोगों ने भाजपा में शामिल होनेे की घोषणा की। इस दौरान मुख्य रूप से सीमा सरपंच, सोनू पार्षद विजेन्द्र, शमशेर ठेकेदार, राजेश कुंडू, जोगेन्द्र सुलचानी, विजेन्द्र लोहान, संदीप लोहान व वजीर सिंह सरपंच सहित अन्य भी मौजूद रहे।