स्वदेशी मेला कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर जताया शोक स्वदेशी मेले में मधुरमय सत्संग में किया श्याम बाबा की महिमा का गुणगान, श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा के भव्य दरबार में टेका माथा स्वदेशी मेले में लोगों ने स्वदेशी उत्पादों की जानकारी लेकर की खूब खरीदारी |
हिसार पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में चल रहे स्वदेशी मेले को राष्ट्रीय शोक के चलते 27 दिसंबर को स्थगित कर दिया गया। स्वदेशी मेला कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया और शुक्रवार को मेला नहीं लगाया गया। अब यह मेला एक दिन और बढ़ा दिया गया है। इसलिए स्वदेशी मेला 30 दिसंबर तक जारी रहेगा और 27 दिसंबर को आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य आयोजन 30 दिसंबर को किए जाएंगे। स्वदेशी मेले के संयोजक अनिल गोयल ने बताया कि स्वदेशी मेले के प्रति जनता का काफी रुझान है।
इसलिए 27 दिसंबर को मेला स्थगित करके इसका समापन 29 उमंग स्वदेशी मेले में उपस्थित पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता। दिसंबर की अपेक्षा 30 दिसंबर रात्रि को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वीरवार को स्वदेशी मेले में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। स्वदेशी मेले में नेशनल करियर सर्विस सेंटर फॉर एससी/एसटी द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम उमंग ने संस्कृति को नई उमंग व तरंग देने का काम किया। श्री प्रभुभक्त संकीर्तन मंडल द्वारा श्रीश्याम प्रभु की विशेष कृपा संकीर्तन मुधरमय सत्संग आयोजित करके श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया गया।
मधुरमय सत्संग में श्री प्रभुभक्त संकीर्तन मंडल के प्रधान प्रो. दीपक कुमार, गायिका किशोरी पलक, कृष्ण बोस, काकुल कौशिक व सुमित मित्तल ने भजन गाकर समां बांध दिया। मधुरमय सत्संग के दौरान व्यापार मंडल के प्रधान बजरंग दास गर्ग मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे। स्वदेशी मेले के द्वितीय दिन वीरवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने अवलोकन किया और स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख दीपक शर्मा प्रदीप ने मुख्य वक्ता के रूप में स्वदेशी मेले के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान डॉ. कमल गुप्ता ने स्वदेशी उत्पाद अपनाने का आह्वान भी किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रवीण पोपली, संजीव रेवड़ी, रामचंद्र गुप्ता, मनोज बुड़ाकिया, कृष्ण बिश्नोई, अनिल मानी, पवन खारियावाले व धर्मवीर रतेरिया विशेष रूप से मौजूद रहे। स्वदेशी मेले में मेला संयोजक अनिल गोयल, मेला सह संयोजक मोना जैन व प्रदीप बामल, मेला समिति प्रमुख संजीव शर्मा, प्रचार समिति प्रमुख विनय असीजा, कार्यक्रम प्रमुख डॉ. अजीत कुमार, प्रतियोगिता प्रमुख सोनिया श्योदान, मार्केटिंग समिति प्रमुख रितुराज व ममता शर्मा एवं अतिथि प्रमुख रजत गुप्ता उपस्थित रहे।