हिसार से कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास राड़ा ने कहा कि गत दिवस बीजेपी उम्मीदवार डॉ. कमलगुप्ता के समर्थन में सीएम नायब सिंह सैनी की जनसभा में सैनी समाज के समर्थन का झूठा प्रचार करके हिसार की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया लेकिन हिसार
के जागरुक मतदाता बीजेपी की इस साजिश और बहकावे में नहीं आने वाले। हिसार के लोगों ने कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने यह बात शहर में अपने चुनाव प्रचार के दौरान कही।
उन्होंने शहर के मिलगेट, सैक्टर-14, बार एसोसिएशन, शांति नगर, श्यामलाल बाग, सैनियान मोहल्ला आदि का दौरा कर चुनाव प्रचार किया वोट की अपील की।रामनिवास राड़ा ने कहा कि बीजेपी की हमेशा ही यही नीति रही है कि फूट डालो और राज करो लेकिन उसकी यह रणनीति हिसार में नहीं चलने वाली क्योंकि सैनी समाज सहित हिसार की 36 बिरादरी मेरी साथ एकजुटता के साथ खड़ी है। दो-चार लोगों के साथ होने से पूरा सैनी समाज बीजेपी के साथ नहीं हो सकता। ऐसा करके बीजेपी पॉलिटिकल ड्रामा कर रही है। हिसार की 36 बिरादरी भाजपा के इन झूठे हथकंडों को बेनकाब करने का करेगी। रामनिवास राड़ा ने कहा कि बीजेपी हिसार में अपनी राजनीतिक जमीन खिसकते देखकर पूरी तरह से बौखला गई है। हिसार में बीजेपी के प्रति लोगों में भारी रोष व गुस्सा है जिसका उदाहरण बीजेपी की जनसभाओं में साफ देखने को मिल रहा है। हिसार में पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की भरी जनसभा में एक युवक बीजेपी उम्मीदवार की मौजूदगी में सरेआम कहता है कि आपका उम्मीदवार यहां से नहीं जीतेगा। वहीं शहर में जगह-जगह लोग उनके एरिया में वोट नहीं मांगने आने के बैनर लगा कर खुला विरोध जात रहे हैं।
डॉ. कमल गुप्ता पर लोग फूलों की बजाय चप्पल बरसा रहे हैं इससे खराब हालत बीजेपी की क्या हो सकती है। अपनी साख को बचाने के लिए बीजेपी ऐसे हथकंडे अपना रही है लेकिन हिसार शहर सहित पूरे प्रदेश की जनता ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल बना लिया है। राड़ा ने कहा कि हिसार में कांग्रेस की जबरदस्त लहर है और लोगों ने एकतरफा मन बन लिया है कि यहां से मुझे भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाकर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार लाने में अपना योगदान देंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि 5 अक्टूबर को वोटिंग मशीन में 3 नंबर पर हाथ का बटन दबाकर हिसार की तरक्की में अपना योगदान दें।