आजाद उम्मीदवार एवं निवर्तमान मेयर गौतम सरदाना ने कहा है कि कोराेना काल से लेकर दूसरी विपरीत परिस्थितियों में जनता को भगवान भरोसे छोड़ने वाले नेताओं को इस बार के विधानसभा चुनावों में शहरवासी जरुर सबक सिखाएंगे। आज कोई समाज सेवा के नाम पर तो कोई शहर को चमकाने के नाम पर राजनीित रहा है, मगर इस बार शहर की जनता इनके झांसे में नहीं आएगी। शहर की जनता अब जान चुकी है कि उनका बेटा गौतम सरदाना ही शहर का भला कर सकता है। गौतम सरदाना ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत
शुक्रवार को शिव कॉलोनी, शास्त्री नगर, मॉडल टाउन पार्क, पारिजात चौक, क्लॉथ मार्केट, जहाजपुल चौक, लाजपत नगर, भगवान वाल्मीकि चौक सहित शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में आने वाली पांच अक्टूबर को बैट व बॉल के सामने वाला बटन दबा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे। इस दौरान गौतम सरदाना ने कहा कि हिसार की जनता जानती है कि उनका बेटा गौतम सरदाना
जनसंघर्ष समिति की शुरुआत से लेकर मेयर रहते समय तक हमेशा ही उनके हर सुख-दुख में भागीदार रहा है। उन्होंने कहा कि शहर की
जनता इस बार ऐसे व्यक्ति को अपना विधायक चुनेंगी, जो की हमेशा उनके ही बीच रहे। जिनसे जब चाहे वो मिल सकें। विधायक ऐसा हो जिनसे मिलने के लिए उन्हें किसी बिचौलिए की जरूरत ना पड़े। उन्होंने कहा कि अक्सर चुनावजीतने के बाद दिल्ली एवं गुरुग्राम ठिकाना बनाने वालों की बजाय, हिसार शहर में रहकर उनकी सेवा करने वाले अपने लाडले गौतम सरदाना को ही मौका देगी। इस दौरान शिव कॉलोनी में मंजीत शर्मा, रोशनी देवी, जसवंत सिंह, संतोषदेवी, कृष्णा देवी, माधो देवी, कृष्णा देवी, िनलम, रेनू, िबमल, विनोद राकेश, भाग्य नारायण, जितेन्द्र महत्ता, कलावती, मालती, दुलारी,आरती, किरण, मंजू, संतरो, सीमा, इंद्रावती सहित भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.