Hisar Lokhsabha Election 2024 : बुधवार को हिसार लोकसभा से जननायक जनता पार्टी की प्रत्याशी नैना चौटाला नारनौंद हलके में वोट मांगने के लिए पहुंची। गांवों में पहुंचने पर नैना चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया। जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई और बुजुर्गों ने सिर पर हाथ रख कर विजय श्री का आशीर्वाद दिया। भीषण गर्मी के बावजूद नैना चौटाला की सभाओं में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की और उन्होंने नैना चौटाला के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। नैना चौटाला ने गांव बास, धर्मखेड़ी, जामनी खेड़ा, खांडा खेड़ी, सुलचानी, भैणी अमीरपुर, मिलकपुर, मिर्चपुर, गैबीनगर, कोथ कलां, कापड़ो, हैबतपुर, गुराना, सिंधड़, महजद में जनसंपर्क अभियान चलाया। सभाओं में उमड़ी भीड़ से गदगद नैना चौटाला ने कहा कि नारनौंद की जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया है। उन्होंने कहा कि आपके समर्थन, प्यार और आशीर्वाद को भुलाया नहीं जा सकता।
नैना चौटाला ने कहा कि हम हमेशा नारनौंद हलके की जनता की अहसानमंद है। उन्होंने कहा कि नारनौंद हलके ने दुष्यंत चौटाला को सांसद बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और 2019 में भी यहां की जनता ने हमारा साथ देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी। विधानसभा चुनाव में भी आपने जेजेपी प्रत्याशी को जीताकर विधानसभा में भेजा। नैना चौटाला ने कहा कि 2014 में नारनौंद के मतदाताओं ने युवा सांसद चुनकर इतिहास रचा था और इस बार हिसार लोकसभा से पहली महिला सांसद चुनकर उन्हें दिल्ली भेजने के लिए रिकॉर्ड वोट देकर विजयी बनाएं। नैना चौटाला ने कहा कि उनके लिए यह गर्व की बात है कि पार्टी ने हिसार लोकसभा क्षेत्र से उन्हें उम्मीदवार बनाया। अब हिसार के लोगों के पास अवसर है कि वे महिलाओं की आवाज बुलंद करने व उनकी समस्याओं के समाधान करवाने के लिए महिला सांसद के रूप में उन्हें चुने।