स्वदेशी मेले में नींबू चम्मच दौड़ ने किया रोमांचित भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई वाकपटुता रोजगार मेले व भजन संध्या के साथ 30 दिसंबर को संपन्न होगा स्वदेशी मेला, समूह नृत्य व क्राफ्ट स्पर्धा में बच्चे दिखाएंगे प्रतिभा राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने किया स्वदेशी मेले का अवलोकन, स्वदेशी उत्पादों की ली जानकारी ।
हिसार स्वदेशी मेले में भीड़ का कोई पारावार नहीं रहा। लोगों ने विभिन्न स्टॉल का अवलोकन करते हुए स्वदेशी उत्पादों की जमकर खरीदारी की। इसके साथ ही चटपटे व्यंजनों व ऊंट की सवारी का भी खूब आनंद लिया। स्वदेशी मेले में प्रदर्शित दुनिया की सबसे विशाल चारपाई और सबसे बड़े व अदभुत हुक्के को देखकर दर्शक अचंभित रह गए। इसके साथ-साथ तलवार व ढाल का दीदार करके भी लोग विस्मित हो गए। स्वदेशी मेले में स्कूली विद्यार्थियों के लिए नींबू चम्मच दौड़ व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुंह से चम्मच पकडकर और उसके ऊपर नींबू रखकर दौड़ते बच्चों ने सभी को रोमांचित कर दिया। इसी भांति भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने वाकपटुता व वक्तव्य कौशल दिखाकर सभी का दिल जीत लिया। सभी विजेता प्रतिभागियों को क्रमशः 2100 रुपये, 1100 रुपये और 750 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ हर प्रतिभागी को उपहार व प्रमाण-पत्र भी दिया गया। समृद्ध भारत परिषद द्वारा मेला स्थल पर रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान-महादान का नारा बुलंद किया गया।
इस शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान समृद्ध भारत परिषद के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सेवा भारती हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने आनंदम सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। 30 दिसंबर को रोजगार मेले व भजन संध्या के साथ विधिवत ढंग से स्वदेशी मेले का समापन किया जाएगा। शनिवार को राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने स्वदेशी मेले का अवलोकन करके स्वदेशी उत्पादों की जानकारी ली। इस अवसर पर गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम विश्नोई, स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत समन्वयक प्रो. वेदप्रकाश लुहाच, वीरेंद्र सिंह बडखलसा, डॉ. जगबीर सिंह, वीरेंद्र वर्मा, नरेश गर्ग, कैप्टन भूपेंद्र सिंह, रामनिवास अग्रवाल सीए, विजय नागपाल, विनोद अरोड़ा, सुरेंद्र कौशिक, राहुल गर्ग व नवीन जैन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने 2 3 30 दिसंबर को समूह नृत्य व क्राफ्ट स्पर्धा का होगा आयोजन : 30 दिसंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा समरसता महायज्ञ से स्वदेशी मेले की शुरुआत की जाएगी। प्रातः 9.30 बजे रोजगार मेले की शुरुआत होगी। इस दौरान युवाओं को रोजगार व नए स्टार्टअप के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
प्रातः 10 बजे स्कूली विद्यार्थियों के लिए समूह नृत्य व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 1 बजे से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शुरू होंगी और सायंकाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भी स्वदेशी मेले में विशेष रूप से पहुंचकर आयोजकों का हौसला बढ़ाया। स्वदेशी मेले में मेला सह संयोजक मोना जैन व प्रदीप बामल, मेला समिति प्रमुख संजीव शमां, प्रचार समिति प्रमुख विनय असीजा, कार्यक्रम प्रमुख डॉ. अजीत कुमार, प्रतियोगिता प्रमुख सोनिया श्योदान, मार्केटिंग समिति प्रमुख रितुराज व ममता शर्मा एवं अतिथि प्रमुख रजत गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।