आदमपुर विधानसभा सीट से 57 साल बाद भजनलाल परिवार हार गया है। आदमपुर से हारने के बाद आज आदमपुर मंडी में पैतृक आवास पर लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी। कुलदीप बिश्नोई समर्थकों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए और रोनेलगे। इसके बाद समर्थकों ने कहा कि आदमपुर के लोग आपको साथ हैं। कुलदीप बिश्नोई को रोते देखकर समर्थकों ने चौधरी भजनलाल अमर रहे के नारेलगाए। बेटे भव्य बिश्नोई ने कुलदीप बिश्नोई को सांत्वना दी। बता दें कि आदमपुर सीट पर पहली बार 1967 में चौधरी भजनलाल जीतेथे। तब सेलेकर अब तक इस सीट पर भजनलाल परिवार से ही उम्मीदवार चुनाव लड़ते और जीतते आए हैं। इस चुनाव में भजनलाल के पूर्व सहयोगी परिवार के पूर्व आईएएस अधिकारी चंद्र प्रकाश ने इस अभेद किले को भेद दिया है। हार के बाद कुलदीप बिश्नोई भावुक नजर आए और वह समर्थकों को संबोधित नहीं कर पाए और माइक में हाथ में लेकर रो पड़े और आंसू पोंछते हुए माइक पकड़कर बैठ गए। इस दौरान कुलदीप बिश्नोई ने कहा- “”साथियों, हमें मायूस नहीं होना है। हम बढ़िया ढंग से आगे बढ़ेंगे। चौधरी भजनलाल जी के सपनों को साकार करेंगे। आप सबने बहुत मेहनत की, मैं आप सबका आभार व्यक्त करता हूं। हम पहले की तरह आपकी सेवा करतेरहेंगे।”
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
बेटे की हार पर रो पड़े कुलदीप बिश्नोई
Previous Articleजनता ने दिया नायब जीत का तोहफा : रतन सैनी
Next Article अमित शाह चुनेंगे हरियाणा का मुख्यमंत्री