17 नवंबर को रिलीज हुए इंडियन लॉकडाउन मूवी के ट्रेलर में कोविड-19 की दर्द भरी कहानी को बयां किया गया है | यह मूवी नेशनल अवॉर्ड विनिंग मशहूर डायरेक्टर मधुर भंडारकर द्वारा डायरेक्ट की गई है | इंडियन लोकडॉउन मूवी का ट्रेलर हमें कोविड-19 से जूझ रहे हर वर्ग की समस्याओं से रूबरू कराती है जहां निम्न वर्ग के लोग भुखमरी से मर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उच्च वर्ग के लोगों पर कोविड-19 ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है | फिल्म में कई लोगों के जीवन में करोना महामारी से पड़ने वाला प्रभाव को फिल्माया गया है | एक प्रोस्टीटूट को दर्शाया गया है जिसका करोना के कारण धंधा बंद हो गया है , एक फीमेल पायलट जिसको लॉकडाउन मैं खुद को बेहतर जानने का मौका मिला और एक रिटायर ओल्डमैन जो अपनी बेटी के लिए हैदराबाद जाना चाहता है परंतु फ्लाइट ना चलने के कारण वह जाने में असमर्थ है | फिल्म में प्रतीक बब्बर और साई ताम्हणकर एक गरीब पति पत्नी के किरदार में नजर आते हैं | जो भुखमरी से जूझ रहे हैं और शहर से गांव का सफर पैदल तय करना भी उनकी एक अलग समस्या है , जो असल जिंदगी में निम्न वर्ग ने सहा है | महामारी में बच्चों को भूखा मरता हुआ देखकर भी मां-बाप कुछ नहीं कर पा रहे , वह पेट भरने के लिए अपने घर का सामान बेचने तक को मजबूर हैं | यातायात के सभी साधन बंद पड़ जाने के कारण उन्हें सैकड़ों मील पैदल चलकर अपने गांव जाना पड़ता है |
ट्रेलर में पहला लॉकडाउन 21 दिनों का दिखाया जिसमें लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा परंतु दूसरे लॉकडाउन ने गरीबों की कमर ही तोड़ दी | गरीबों के लिए महामारी से ज्यादा भुखमरी एक बड़ी चुनौती बन गई | कोविड-19 के चलते संसाधनों की कमी के कारण लोगों को एंबुलेंस और इलाज सही से नहीं मिल पाया|
फिल्म में यह देखने को मिलेगा कि किस तरह देश इस त्रासदी से निकल पाता है और लोग लॉकडाउन के चलते अपनी जरूरतों को किस तरह पूरा करते हैं | इंडियन लॉकडाउन मूवी 2 दिसंबर 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज की जाएगी | इस फिल्म में एक्टर प्रतीक बब्बर, श्वेता बासु प्रसाद, साई ताम्हणकर, अहाना कुमार, प्रकाश बेलावेदी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं |