हिमाचल के मंडी में देर रात बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात बन गए। बादल फटने के कारण तीन लोगों की मौत हुई, जबकि 15 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। बादल फटने के बाद चंडीगढ़-मनाली और मंडी-जोगेंद्रनगर फोरलेन बंद हो गया है। बताया जाता है कि मरने वालों में पूर्व वार्ड पार्षद के बेटे-बहू और पोते शामिल हैं। थ्री व्हीलर को बचाने के क्रम में पूरा परिवार मलबे की चपेट में आ गया। इससे तीनों की मौत हो गई। एसडीएम मंडी मदन कुमार ने कहा कि तीनों की मलबे में दबने से मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी पहुंचे। मंडी में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। जेल रोड, जोनल अस्पताल मार्ग और सैंण क्षेण में गाड़ियों पर मलबा आ गया है। लैंड स्लाइड के चलते कीरतपुर मनाली फोरलेन और पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि हमने जैसे ही मलबा गिरते देखा जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे।
29 से 4 जुलाई तक खतरा
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 29 जुलाई से 4 अगस्त तक के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्टजारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार 29 जुलाई से 4 अगस्त तक उत्तरप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के कई हिस्सों में तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश होगी। अगले 7 दिन तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और लक्षद्वीप में कई जगह जमकर बादल बरसेंगे। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, और त्रिपुरा में भी 29 जुलाई से 4 अगस्त तक रुक-रूककर तेज़ बारिश होती रहेगी। महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, कोंकण और सौराष्ट्र में कई जगह अगले 7 दिन मूसलाधार बारिश का अलर्ट है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और विदर्भ में 29 जुलाई से 4 अगस्त तक कई जगह रुक-रूककर अच्छी बारिश होती रहेगी। इन सभी राज्यों में इस दौरान तेज़ हवाएं, आंधी चलने और बिजली गिरने का भी अनुमान है।