फादर्स डे हर साल जून के तीसरे संडे को मनाया जाता है। इसकी कोई फिक्स डेट नहीं है। 2023 मे फादर्स डे 18 जून को मनाया जाएगा। ये दिन पिता का दिन होता है इसमें बच्चे अपने पापा को प्यार देते हैं और उनके साथ सेलिब्रेट भी करते हैं। ये दिन पिता को सम्मान देने के लिए भी मनाया जाता है। मां की तरह पिता की भी एक खास भूमिका होती है। पिता बच्चों को संघर्ष करना सिखाता है और अपने बच्चो को आगे बढ़ता देख कर खुश होते है और बच्चों को मजबूत बनाते है और बच्चों को जीवन की हर खुशी देते हैं। मां बच्चे को 9 महीने पेट में रखती है, उन्हें प्यार करती है लेकिन कोई ये नहीं देखता है अगर मां बच्चे को 9 महीने पेट में रखती है तो पिता उनके जिंदगी की हर खुशियाँ देते हैं । उनको कोई तकलीफ ना हो इसके लिए पूरी मेहनत करते हैं। बच्चों को समस्या से लड़ना सिखाते हैं।
आइए जानते हैं फादर्स डे की शुरुआत कैसे हुई थी
फादर्स डे की शुरुआत वाशिंगटन में रहने वाली 16 साल की एक लड़की सोनोरा लुईस ने की थी। जब वे बहुत छोटी थी उनकी मां का देहंत हो गया था। तब उनके पिता ने उन्हें मां-पिता का प्यार दिया। जब उन्होंने मदर्स डे के बारे में सुना तो उन्होंने सोचा फादर्स डे भी सेलिब्रेट करना चाहिए। पिता के प्रेम या स्नेह के समान में फादर्स डे मानना चाइये । इसलिए फादर्स डे मनाने की शुरुआत 19 जून, 1910 में हुई थी। सोनोरा लुईस के पिता का जनमदिन जून में आता है तो सोनोरा लुईस ने जून में फादर्स डे बनाने की याचिका की। उन्होंने फादर्स डे मनाने के लिए यूएसए में भी कैंपेन लगाए।
फादर डे को कैसे सेलिब्रेट कर सकते हैं:-
- फादर्स डे पर आप उनका पसंदीदा खाना बनाकर खिला सकते हो या उन्हें लंच या डिनर में उनके पसंदीदा रेस्टोरेंट में लेकर जा सकते हो
- उनके साथ शॉपिंग के लिए मॉल जा सकते हो
- उनके साथ समय बिता सकते हैं
- घर पर उनके साथ कोई उनकी मनपसंद फ़िल्म देख सकते हो या थियेटर में जाकर देख सकते हो
- उनके साथ बाहर उनकी मनपसंद जगह पर घूमने जा सकते हो।
यहाँ हम फादर्स डे पर आपको अपने फ़ादर को स्पेशल फ़ील करवाने के लिए पांच घूमने के स्थान बता रहे है जहाँ आप अपने पिता के साथ घूम सकते हैं:-
- हरीद्वार – फादर्स डे आप एक अनोखे अंदाज़ में मना सकते हैं, अपने परिवार के साथ हरिद्वार जा सकते हैं। पापा को स्पेशल फील करने के लिए उन्हें वेकेशन पर ले जा सकते हैं।हरीद्वार में अपने पापा के साथ सुबह या शाम को गंगा आरती देख सकते हैं । जिसमें आप उनके साथ टाइम बिता सकते हैं और एन्जॉय भी कर सकते हैं। हरिद्वार में आप माता मनसा देवी के जा सकते हैं और वह का स्वाद खाना खा सकते हैं या खूब सारी शॉपिंग कर सकते हैं। हरीद्वार में घूमने लायक और क्या क्या है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें :-https://news.jugaadin.com/tag/haridwar/
- वृंदावन– फादर्स डे मनाने के लिए वृंदावन जा सकते हो, जहां आप बांके बिहारी जी, निधिवन, प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर जा सकते हो। पिता के साथ भगवान जी के दर्शन कर सकते हैं या खूब सारी शॉपिंग कर सकते हैं। जिसमें 2-3 दिन में अपने पापा के साथ या परिवार के साथ समय बिता सकते हैं।
- सालासर या खाटू जी– अगर आप एक दिन के लिए ही घूमने जाना चाहते हो या फादर्स डे मनाना चाहते हो तो आप सालासर या खाटू जी भी जा सकते हैं। यहाँ पर आप जाकर फादर डे सेलिब्रेट कर सकते हैं। सालासर बालाजी मंदिर के अलावा हनुमान जी की माता अंजना माता का भी मंदिर है। खाटू जी में आप श्याम बाबा के दर्शन कर सकते हैं और श्याम बाबा का आशीर्वाद ले सकते हैं।
- जयपुर– फादर्स डे मनाने के लिए जयपुर भी बहुत अच्छी जग़ह है । इसमे आप हवा महल, जंतर मंतर, आमेर किला, सिटी पैलेस, नाहरगढ़ किला, या जयगढ़ किला देखने लायक जग़ह है। जयपुर में आप चोखी- ढाणी पर भी जा सकते हैं और वह पर अपने पिता को फेमस फूड भी ट्राई करवाए और उन्हें स्पेशल फील करवाए । जयपुर की दाल,बाठी , चूरमा और घेवर ट्राई कर सकते हैं। इसके अलावा जयपुर में घूमने के लिए और बहुत कुछ है तो आप अपने फ़ादर को दिखा सकते हैं और एन्जॉय करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें :-https://jugaadinnews.com/jaipur-the-pink-city-known-for-royal-heritage-culture/
- शिमला- फादर्स डे, मनाने के लिए शिमला भी घूमने के लिए बहुत अच्छी जग़ह हैं । शिमला में लक्कड़ बाजार, क्राइस्ट चर्च, माल रोड,झाँकू मंदिर भी घूम सकते हैं।अगर आपके पिता एडवेंचर लवर है तो आप यहाँ अपने पिता के साथ ट्रेकिंग भी कर सकते हैं। शिमला में घूमने के सभी स्थानो की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें :- https://jugaadinnews.com/shimla-the-summer-capital-of-british-india/