गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) ने प्लेसमेंट के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वर्ष 2025 के पहले तीन महीनों में 300 से अधिक छात्रों को ऑन-कैम्पस प्लेसमेंट मिला है, जिसमें से कई छात्रों को पहली बार इंटरनेशनल प्लेसमेंट भी प्राप्त हुआ है।
गुजविप्रौवि इंटरनेशनल प्लेसमेंट की दिशा में बड़ी छलांग
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम विश्नोई ने जानकारी दी कि छात्रों की स्किल डेवलपमेंट पर विशेष फोकस करते हुए हर विभाग में प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं। साथ ही, रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की शुरुआत के साथ ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स भी आरंभ किए गए हैं।
दुबई की कंपनी में हुआ चयन
हाल ही में दुबई की इनोवेटिव ग्रुप प्लास्टिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों – कल्पना यादव, मान्या, पवन कुमार और आलोक कुमार को इंटरनेशनल प्लेसमेंट ऑफर किया है, जो विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है।
100+ छात्र इन्फोसिस में चयनित
कुलपति ने बताया कि इंफोसिस जैसी इंटरनेशनल आईटी कंपनी में 100 से अधिक विद्यार्थियों की प्लेसमेंट हुई है। इसके अलावा इंडियामार्ट, स्विगी, हेल्थकार्ट, कॉग्निजेंट, एलटीआई माइंडट्री, एचसीएल टेक जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में भी छात्रों को नौकरी मिली है।
18-19 अप्रैल को दूसरा मेगा रोजगार मेला
विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पहला रोजगार मेला बेहद सफल रहा, और अब 18-19 अप्रैल को दूसरा मेगा जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश की 100 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी। इसमें विश्वविद्यालय और सम्बद्ध कॉलेजों के छात्र भाग ले सकेंगे।