- भाजपा उम्मीदवार की धर्मपत्नी ने उचाना के गांवों में मांगे वोट
Hisar Lokhsabha Election 2024: भाजपा लोकसभा उम्मीदवार रणजीत सिंह की धर्मपत्नी इंदिरा देवी ने डोर टू डोर अभियान चलाकर उचाना विधानसभा क्षेत्र के गांवों में वोटों की अपील की। उन्होंने बोबुआ, उदयपुर, लितानी, उचाना गांव, खापड़ व घसो खुद सहित अनेक गांवों में जनता से घर-घर जाकर वोटों की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों ने लड्डुओं से तोलकर व फूलमालाएं डालकर उनका स्वागत किया।
ग्रामीणों से संपर्क करते हुए इंदिरा देवी ने कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र की जनता द्वारा भाजपा को दिया गया एक-एक वोट विकास की नई इबारत लिखेगा। केन्द्र में 400 पार के नारे को सार्थक करते हुुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनना तय है। ऐसे में हमें देश कोे विकसित बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिए अपना वोट देना है। उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ईमानदार व जनता के हितों को तवज्जो देने वाले व्यक्ति हैं। वे जनता के लिए हर समय हाजिर रहते हैं। पिछले कई वर्षों से हिसार लोकसभा क्षेत्र से उनका जुड़़ाव रहा है और बिजली मंत्रालय संभालने के बाद उन्होेंने बिजली पंचायतें लगाकर जनता की समस्याएं दूर करने का ऐतिहासिक काम किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हिसार लोकसभा में जीत के बाद उनका परिवार हर समय जनता की सेवा में हाजिर रहेगा।
सेक्टर 33 आरडब्ल्यूए के प्रधान धर्मबीर पानू ने बताया कि इस दौरान इंदिरा देवी के साथ अमित सरपंच उदयपुर, छबीला पूनिया, मा. शमशेर पूनिया, राजेश पूनिया, चांदीराम पूनिया, बलजीत शर्मा, रामचन्द्र जांगड़ा, रमेश शर्मा, ईश्वर सिंह ढांडा, कुलदीप चहल, रमेश नैन, भजनलाल, विजेन्द्र नैन, संदीप चहल, सुरेन्द्र गुज्जर, नवीन मलिक, रमेश नैन, धर्मपाल कश्यप, डॉ. धर्मबीर, नीता शर्मा व उर्मिला सहित अनेक ग्रामीण मौेजूद रहे। सभी ने भाजपा उम्मीदवार चौ. रणजीत सिंह को सफल बनाने का ऐलान किया।