सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा सेशन 2022-23 10th और 12th क्लास के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी गई है | सभी विद्यार्थी cbsc.gov.in पर जाकर डेटशीट देख सकते है | डेटशीट के अनुसार 10th क्लास के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे और 21 मार्च, 2023 को समाप्त होंगे | जबकि क्लास 12th के एग्जाम 15 फरवरी से 5 अप्रैल के बीच होंगे | 10th , 12th की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी |
क्लास 10 बोर्ड एग्जाम का पहला पेपर पेंटिंग का होगा जबकि आखिरी पेपर मैथामेटिक्स स्टैंडर्ड और मैथामेटिक्स बेसिक सब्जेक्ट का आयोजित किया जाएगा | क्लास 12th का पहला पेपर एंटरप्रिन्योरिशप का होगा, जबकि 5 अप्रैल को आखिरी पेपर साइकोलॉजी का आयोजित किया जाएगा |
सीबीएसई डेटशीट 2023 डाउनलोड करें
चरण 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या बोर्ड की शैक्षणिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
चरण 2: सामने खुलने वाले होम पेज पर आपको ‘Main website’ मेन्यू पर क्लिक करना होगा |
चरण 3: इसमें जब आप स्क्रोल करेंगे तो ‘LATEST @ CBSE’ नजर आएगा |
चरण 4: इस मेन्यू में आपको डेटशीट से जुड़ा हुआ नोटिफिकेशन दिखाई देगा |
चरण 5: नोटिफिकेशन पर क्लिक करने पर आपके लिए डेटशीट खुल जाएगी |
चरण 6: डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद उसे सेव कर ले |