िसार। हरियाणा के पूर्व मंत्री और पंजाबी समाज के दिग्गज नेता रहे ओमप्रकाश महाजन के भतीजे हिसार के पूर्व उप-महापौर भीम महाजन और उनकी पत्नी पार्षद ज्योति महाजन ने आज जनता की प्रत्याशी सावित्री जिन्दल को अपना समर्थन देकर विधानसभा चुनाव को एक नया और रोचक मोड़ देदिया है। भीम महाजन ने इस अवसर पर कहा कि जिन्दल परिवार हमारा अपना परिवार है और सावित्री जिन्दल को हमें बैटरी टॉर्च के निशान के (ईवीएम में 20वां स्थान) आगे का बटन दबाकर भारी मतों सेविजयी बनाना है। भीम महाजन काफी मिलनसार स्वभाव के हैं और हिसार में उनके परिवार का काफी सम्मान है। इस अवसर पर भीम महाजन के पिता गुलशन महाजन, सरवन असीजा, सतीश महाजन, टिंकू चौहान, सुभाष चंद्र गुम्बर, किशनलाल बागड़ी, टेकचंद पाहुजा, योगेंद्र शर्मा, शुभम वलेचा, देवेंद्र महाजन, विजय महाजन, जगत हिंदुजा, संजय हिंदुजा, विक्रम धमीजा, मुरली ठकराल, सुभाष ठकराल, सुमित बांगा, मल्की ठेकेदार, प्रदीप नागपाल, हंसराज भाटिया समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
भीम महाजन एवं उनकी पार्षद पत्नी ने दिया सावित्री जिन्दल को समर्थन
Previous Articleभाजपा सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए: डॉ. कमल गुप्ता
Next Article सरपंचों ने चंद्र प्रकाश को दिया समर्थन