के-पॉप स्टार्स BTS ने अपने बैंड के 13 जून को 10 साल पूरे कर लिए है इस के साथ ही BTS आर्मी के लिए एक बड़ी अनाउंसमेंट हुई है की BTS की जर्नी पर आधारित बुक “बियोंड द स्टोरी 10 ईयर रिकॉर्ड ऑफ बीटीएस” 9 जुलाई आर्मी डे को रिलीज़ की जाएगी |
इस बुक की ओरिजिनल एडिशन कोरियाई भाषा में है और ये 23 भाषाओ में पब्लिश होगी |ये बुक Myeongseok Kang ने BTS के इंटरव्यू के 3 सालों की डीप कवरेज में लिखी गई है | यह 544 पेज की बुक होगी। इसका कवर पेज हाल ही में जारी किया गया है |
“बियोंड द स्टोरी 10 ईयर रिकॉर्ड ऑफ बीटीएस” की उपलब्धता:
बुक के प्री ऑर्डर अमेजॉन और BTS ऑफिसियल वेबसाइट पर शुरू हो चुके है फैंस इन वेबसाइट पर जाकर प्री ऑर्डर कर सकते है |
‘BEYOND THE STORY : 10-YEAR RECORD OF BTS’ 예약 구매 안내
📖 Original Edition
Pre-order: 6/15 11AM ~ 7/9 7AM (KST)
Official Website: https://t.co/RXFbwlQicj#BEYOND_THE_STORY #BTS #방탄소년단 pic.twitter.com/Zxz4wmMef8— BTS_official (@bts_bighit) June 15, 2023
“बियोंड द स्टोरी 10 ईयर रिकॉर्ड ऑफ बीटीएस” ट्रेलर:
इसी के साथ बियोंड द स्टोरी 10 ईयर रिकॉर्ड ऑफ बीटीएस का BTS के यूट्यूब चैनल पर ट्रेलर देखने को मिला | ट्रेलर में BTS की जर्नी के अलग अलग सात चैप्टर बनाकर दिखाए गए है | पहले चैप्टर में “सीओल”, दूसरे में “BTS क्यों मौजूद” है, तीसरे में “लव हेट और आर्मी” की बात की गई है | इसके बाद चौथे चैप्टर में वे “इनसाइड आउट” पर बात करते है। पांचवे चैप्टर में “ए फ्लाइट डट नेवर लैंड्स”, और छटे चैप्टर में “दि वर्ल्ड ऑफ़ बीटीएस” और सातवें चैप्टर में “वि आर” की बात की गई है | बैकग्राउंड में हल ही में रिलीज़ हुआ BTS का टेक टू सॉन्ग चल रहा है |
टेक टू:
BTS के 10 साल पूरे होने पर BTS ने आर्मी को “टेक टू” गाना डेडिकेट किया है। लंबे समय बाद इस गाने में सभी मेंबर्स एक साथ दिखाई दिए | फैंस को ये गाना बहुत पसंद आया | टेक टु itunes का पहला फास्टेस्ट के पॉप सॉन्ग बन चूका है |