अजय देवगन इन दिनों ‘दृश्यम 2’ को लेकर काफी चर्चा में है | वही उनकी एक्शन से भरी “भोला” मूवी का टीज़र आज आउट किया गया, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे | टीज़र धमाके और सस्पेंस से भरा हुआ है |
टीज़र की शुरुआत सरस्वती अनाथ आश्रम से होती है, जिसमे ज्योति नाम की लड़की को कहा जाता है कि उससे कल कोई मिलने आ रहा है इसलिए वह आज रात जल्दी सो जाए | ज्योति पूरी रात सो नहीं पाती और वह सोचती रहती है कि उससे कौन मिलने आ रहा है | अगले सीन में अजय देवगन की एंट्री होती है, जो गीता पढ़ रहे हैं और 10 साल की सजा के बाद उनके जेल से निकलने का समय आ गया है | जब उन्हें जेल से ले जा रहे होते हैं तब जेल के अन्य कैदी आपस में बात कर रहे होते हैं कि ‘ये कौन है, कहां से आया है, किसी को पता नहीं और जिसको पता था, वो बचा नहीं।’
“भोला” मूवी साउथ की ब्लॉकबस्टर मूवी “कैथी” का हिंदी रीमेक है | फैंस अजय देवगन के इस नए लूक को देखने के लिए बेताब हैं | फैंस का यह इंतजार 3 मार्च 2023 को मूवी के रिलीज होने पर खत्म होगा | यह मूवी 3डी में रिलीज की जाएगी | मूवी के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अजय देवगन ही है डायरेक्टर के रूप में अजय देवगन की यह 4 फिल्म है |
फिल्म में लीड रोल में अजय देवगन और तब्बू साथ में दिखाई देंगे | साथ ही राय लक्ष्मी ,संजय मिश्रा ,मकरंद देशपांडे ,दीपक डोबरियाल, किरण कुमार ,जहांगीर खान, विनीत कुमार, अर्पित रंका, केतन कारंडे ,लोकेश मित्तल ,अमित पाण्डेय ,हिरवा त्रिवेदी, धनीराम प्रजापति भी नजर आएंगे |
अजय देवगन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भोला का टीज़र शेयर करते हुए लिखा- “Kaun hai woh… jisko pata hai, woh khud laapata hai”