एयर इंडिया ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एक वीडियो “देश के नाम, हर आसमान” जारी की | यह शार्ट फिल्म देशभक्ति के विषय पर बुनी हुई है | एयरलाइन द्वारा जारी किया गया 90 सेकंड का यह वीडियो सपनों को पंख देने के बारे में है | इस वीडियो में देश से प्यार करने वाले दो बच्चों में देशभक्ति का जोश दिखाया गया है | एक छोटी बच्ची समुद्र तट पर रेत का महल बनाती है और उस के शीर्ष पर ‘तिरंगा’ लगाती है | फिर वो एक स्लाइड के शीर्ष पर और छत के शीर्ष पर ‘तिरंगा’ को लेकर जाती है | वो अपने तिरंगे को सबसे उच्चा लहराना चाहती है | लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाती और निराश हो जाती है | जैसे ही वो आसमान में एयर इंडिया का विमान देखती है उस का चेहरा खुशी से खिल उठता है जैसे उस के सपनो को पंख मिल गए हो | फिल्म में दिखाया गया है कि लड़की एयर इंडिया के विमान में बैठी होती है | जब वह जमीन से हज़ारो फीट की ऊंचाई पर होते है तब लड़की विमान में राष्ट्रीय ध्वज को लहराती है | और वह झंडा सब से ऊपर रख कर देश की शान को दिखती है |
इस फिल्म में मशहूर सिंगर शान ने अपनी आवाज दी है | “देश के नाम, हर आसमान” की कहानी देशभक्ति के विषय के इर्द-गिर्द घूमती है | और इस फिल्म में देश के प्रति प्रेम को सौंदर्यपूर्ण रूप से सामने लाया गया है | इस कहानी में दिखाया गया है की किस तरह देश की सफलता की कहानी लिखने में युवाओं की आकांक्षात्मक ऊर्जा और उम्र का ज्ञान समान रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं |
एयर इंडिया ने यह शार्ट फिल्म अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि -“This is our tribute, a work of love dedicated to our Nation. It is our collective responsibility to contribute to its development and ensure our tricolour flies high, always.”
This is our tribute, a work of love dedicated to our Nation. It is our collective responsibility to contribute to its development and ensure our tricolour flies high, always. #HarAasmaan #JaiHind #HappyRepublicDayIndia#RepublicDayIndia #SaluteToTheNation#ProudToBeIndian pic.twitter.com/EqZsClOwOs
— Air India (@airindiain) January 25, 2023