आदमपुर विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्र प्रकाश द्वारा विभिन्न गांवों में चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान को जबरदस्त सफलता मिल रही है। हर गांव में मिल रहे समर्थन से चंद्र प्रकाश व कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ रहा है। चंद्र प्रकाश ने अपने समर्थकों व साथियों के साथ ढाणी मोहब्बतपुर, मोहब्बतपुर, मोडाखेड़ा, घुड़साल, बगला, तेलनवाली, कुतियावाली, चौधरवाली, बांडाहेड़ी, बुड़ाक, बालसमंद, सुंडावास, खारिया व डोबी का दौरा करके हाथ के निशान के सामने वाले बटन को दबाने की अपील की। गांव मोडाखेड़ा पहुंचने पर चंद्र प्रकाश को लड्डुओं से तौलकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश ने भावुक होकर कहा कि उन्हें गांववासियों का भरपूर स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है।
जनसंपर्क अभियान के दौरान ढोल बजाकर और फूल मालाएं व पगड़ी पहनाकर सेवानिवृत्त आईएएस चंद्र प्रकाश का स्वागत किया गया। कई गांवों में बाइक व ट्रैक्टर पर रैली निकालकर कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन किया गया। गांवों में आयोजित की गई जनसभाओं में हर तरफ हाथ के निशान वाले तिरंगे झंडे और पटके ही दिखाई दिए और चंद्र प्रकाश आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे से गांव गुंजायमान हो उठे। गावों में मिल रहे भारी जनसमर्थन से उत्साहित होकर चंद्र प्रकाश ने कहा कि यह बदलाव का दौर हैऔर आदमपुर की जनता कांग्रेस सरकार बनाने का मन बना चुकी है। चंद्र प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जनता के हितों के लिए हरियाणा विधानसभा चुनाव के घोषणा-पत्र की सात गारंटी जारी कर दी हैं। अब सात वादे-पक्के इरादे के साथ आदमपुर का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 18 से 60 साल तक की महिलाओं को हर माह दो हजार रुपये मिलेंगे। महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत प्रदान करने के लिए मात्र 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा। इसी भांति बुढ़ापा, दिव्यांग व विधवा पेंशन 3 हजार से बढ़ाकर 6 हजार करने का प्रावधान किया जाएगा। 25 लाख तक के मुफ्त इलाज व 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की कांग्रेस पार्टी की गारंटी है।
एमएसपी गारंटी कानून बनाने के साथ ही फसलों का तत्काल मुआवजा देने की व्यवस्था भी रहेगी। जनसंपर्क अभियान के दौरान चंद्र प्रकाश के साथ रमेश गोदारा जाखोद, छतरपाल सोनी, कर्ण सिंह रानोलिया, कृष्णा भाटी, राजेश बगला, हंसराज जदूदा, सुखबीर डूडी, सोमबीर लांबा, रामप्रसाद गढवाल, संदीप बिलेवल, भूपेंद्र कासनिया, कालू पंडित, सतबीर बिंदल, राजकुमार जांगड़ा, सुभाष मूंडा, राजबीर, शिवराज, प्रदीप कुल्ड़ीया, रविंद्र जांगू, सुतारदीन, पुरुषोत्तम बेनीवाल, रतन जांगड़ा, सतेंद्र जांगड़ा, शमशेर पनिहार, राजकपूर नेहरा, बाबू लाल शर्माव अनिल बैंदा सहित काफी संख्यामें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सरपंच मौजूद रहे।