हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को कहा कि योग न केवल स्वास्थ्य का आधार है बल्कि यह नशे के विरुद्ध चल रही मुहिम का प्रभावी औजार भी बन चुका है। उन्होंने कहा कि ‘योग युक्त, नशा मुक्त हरियाणा’ की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में कुरुक्षेत्र स्थित ब्रह्मसरोवर से आरंभ हुई राज्य स्तरीय योग मैराथन एक जन जागरण संकल्प यात्रा बन गई है। इस कार्यक्रम में हजारों युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने ब्रह्मसरोवर के दक्षिण गेट से योग मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने धावकों पर पुष्प वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया। मैराथन में विजेता 20 धावकों को कुल 3.46 लाख की नकद राशि वितरित की गई, जिनमें गौरव और सोनीपत की मोनिका को प्रथम पुरस्कार स्वरूप 51,000 दिए गए। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि इस मैराथन में हजारों युवाओं की भागीदारी नशे के खिलाफ चल रहे यज्ञ में एक सकारात्मक आहुति है। उन्होंने इसे केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि योग, खेल, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण के संगम के रूप में वर्णित किया।
योग दिवस से पहले बना कीर्तिमानः 19.27 लाख लोग जुड़े :
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन से पूर्व अब तक प्रदेश के 19.27 लाख से अधिक लोग विभिन्न योग कार्यक्रमों से जुड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है और यह सहभागिता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “विकसित भारत 2047” विजन को बल प्रदान करती है।
वन अर्थ, वन हेल्थ थीम के तहत योग और नशा मुक्ति का संकल्प :
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ निर्धारित की गई है। हरियाणा सरकार ने इस थीम को ‘योग युक्त, नशा मुक्त हरियाणा’ से जोड़कर और भी व्यापक बना दिया है। उन्होंने कहा कि नशा राष्ट्र के विकास में बाधा है और इसे जड़ से समाप्त करने का कार्य योग के माध्यम से संभव है।
योग अब हरियाणा में हरित क्रांति का भी प्रतीक :
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान केवल स्वास्थ्य और फिटनेस तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब यह हरित क्रांति के रूप में भी विकसित हो रहा है। अब तक 67,508 पौधे लगाए जा चुके हैं और 21 जून तक 10 लाख औषधीय पौधे बांटने का लक्ष्य है।
कार्यस्थलों पर भी होगा ‘वाई-ब्रेक’
मुख्यमंत्री ने बताया कि कर्मचारियों को मानसिक तनाव से राहत देने के लिए अब कार्यालयों में 5 मिनट का ‘वाई- ब्रेक’ (योग ब्रेक) भी शुरू किया गया है। उन्होंने नागरिकों से प्रतिदिन कम से कम एक घंटा योग या व्यायाम के लिए निकालने की अपील की।
डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ रहे लोग :
उन्होंने बताया कि 9.90 लाख लोग डिजिटल रूप से जुड़ चुके हैं। आयुष विभाग के माध्यम से 38 हजार तथा खेल विभाग के जरिए 1.38 लाख लोगों भागीदारी की है।
21 जून को 2500 स्थान || पर होंगे योग शिविर :
सीएम ने कहा कि प्रदेश में 21 जून को पतंजलि योगपीठ, भारतीय योग संस्थान, ब्रह्मकुमारी, आर्ट ऑफ लिविंग जैसी संस्थाएं 2500 स्थानों पर योग शिविर लगाएंगी। इसके अतिरिक्त 19 जून तक योग जागरण यात्रा राज्य के 5 हजार गांवों तक पहुंचेगी।
मंच पर अनेक गणमान्य रहे उपस्थित
कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य, जिला परिषद चेयरमैन कंवलजीत कौर, नगर परिषद चेयरपर्सन माफी ढांडा और केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में खेल विभाग के महानिदेशक श्री संजीव वर्मा खेलों में सरकार की उपलब्धियों और नई योजनाओं पर प्रकाश डाला