Hisar Lokhsabha Election 2024 : कांग्रेस पार्टी द्वारा इंडिया गठबंधन के हिसार लोकसभा प्रत्याशी भाई जयप्रकाश के समर्थन में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग के नेतृत्व में अनाज मंडी, सिरसा रोड, सिविल हॉस्पिटल, क्लॉथ मार्केट, बस अड्डा, गुरुद्वारा रोड, नागोरी गेट, आर्य समाज मार्केट, अग्रसेन चौक, काठमंडी पुल, फवारा चौक, कैंप चौक, डाबड़ा चौक, जिंदल चौक, जिंदल हॉस्पिटल रोड, तोशाम रोड आदि जगहों पर शहर में वोट देने की अपील करते हुए रोड शो निकला।
इस अवसर पर प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार से हर वर्ग का नागरिक बेहद दुखी है और भाजपा सरकार से मुक्ति चाहता है। आज हरियाणा में जंगल राज कायम हो चुका है, अपराधी दिनदहाड़े दुकानों पर फायरिंग करके फिरौती व मंथली मांग रहे हैं और हर रोज 4-5 मर्डर हो रहे हैं। प्रदेश में ऐसा कोई दिन खाली नहीं जाता जिस दिन व्यापारियों के साथ लूटपाट, फिरौती, हत्या व अपहरण की वारदातें नहीं हो । बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है मगर भाजपा राज में बहन बेटियां तक सुरक्षित नहीं है। आज स्कूलों में मास्टर नहीं है और अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है। सरकार हजारों सरकारी स्कूल मर्ज करने के नाम पर बंद करने का काम भाजपा सरकार ने किया है। सरकारी स्कूलों में बच्चों के बैठने की लिए बेंच व लड़कियों के लिए बॉथरूम तक नहीं है। जनता के आशीर्वाद से हिसार लोकसभा से इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी भाई जयप्रकाश लाखों मतों से अपनी जीत दर्ज करेंगे। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन हनुमान ऐरन, पूर्व चेयरमैन कृष्ण सिंगला टीटू, कांग्रेसी वरिष्ठ नेता छत्रपाल सोनी, राजगुरु मार्केट ओर्गेनाइजेशन के प्रधान अक्षय मलिक, महिला जिला प्रधान संतोष जून, ऑटो मार्केट स्पेयरपार्ट एसोसिएशन के प्रधान कुलप्रकाश गोयल बंटी, मीडिया प्रभारी कृष्ण सिंगला,पंजाबी नेता लोकेश महाजन, कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता सज्जन अटवाल, जेपी ज्याणी, व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, सचिव निरंजन गोयल, पूर्व नगर पार्षद रेखा
ऐरन, वैश्य समाज के जिला प्रधान अमर गुप्ता, अग्रवाल नेता संजय गर्ग सातरोडिया, जगदीश तायल, बजरंग असरावां, सत्य प्रकाश आर्य, युवा नेता सोनू लंकेश, भरत सोनी, कृष्ण चौधरी, मनीष शर्मा, समाजसेवी अतुल सिंगल, हेमंत सोनी, सुशील जैन आदि वरिष्ठ नेता भारी संख्या में मौजूद थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.