गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविविप्रो) के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सहयोग से हुए टोयो इन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ऑन-कैंपस एम्प्लॉयर्स ड्राइव में विश्वविद्यालय के बीटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के तीन विद्यार्थियों को प्लेसमेंट प्राप्त हुआ है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तरुण सावन ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनकी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि विश्वविद्यालय का उद्योग-सहभागिता एवं आत्मनिर्भर भारत की सोच उद्योगों के अनुरूप सक्षम मानव संसाधन तैयार कर रहा है। उन्होंने प्लेसमेंट सेल द्वारा जेईएस जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में लगातार विद्यार्थियों के चयन को विश्वविद्यालय और प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग की विशेष उपलब्धि बताया है।
प्रो. सावन ने कहा कि इस सफलता के पीछे विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों का मार्गदर्शन और विभागाध्यक्ष की प्रेरणा है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनुराग ढल, डीन एकेडमिक अफेयर्स डॉ. अजय मलिक एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक डॉ. विवेक भारद्वाज तथा प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार नैयर भी मौजूद रहे।
टोयो इंक इंडिया टीम ने उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने पूरी प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अशोक, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. बिरेन्द्र राय एवं ऑन-कैंपस ड्राइव प्रयासों की सराहना की।
विभाग समन्वयक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को टोयो प्रिंटिंग टेक्नोलॉजीज में आदर्श पांडे, दीपाली गर्ग व गौतम कुमार को शामिल हैं। चयनित विद्यार्थियों को 4.25 लाख रुपये का सालाना पैकेज चयन के बाद दिया गया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी उत्साहित नजर आए।