- राहगीरों ने की सराहना, मोबाइल में कैद किए यादगार पल
शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से ‘हमारा प्यार हिसार’ टीम ने शनिवार को वर्षा ऋतु की फुहारों के बीच विशेष सफाई एवं पेंटिंग अभियान चलाया। बारिश के बावजूद टीम के सदस्यों ने सिटी थाना रोड स्थित एक लंबी दीवार को साफ कर उस पर टेराकोटा पेंट का बेस तैयार किया। सुबह से हो रही हल्की बरसात ने अभियान की रफ्तार को धीमा नहीं किया। निर्धारित समय से पहले सभी सदस्य स्थल पर पहुँचे और अपने- अपनेदायित्व संभाल लिए। कोई दीवार की सफाई में जुट गया तो कोई पेंट तैयार करने लगा। सभी ने आपसी तालमेल से अभियान को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान छतरी लिए राहगीर रुककर इस अभियान को देखते रहे। कई लोगों ने टीम की सराहना की, वहीं कुछ ने अपने मोबाइल में इन पलों को कैद किया। बारिश और रंगों का यह संगम शहरवासियों के लिए एक आकर्षक दृश्य बन गया।
वर्ली आर्ट की तैयारी
कुछ ही घंटों की मेहनत से दीवार पर टेराकोटा पेंट का बेस तैयार कर लिया गया। टीम ने बताया कि आने वाले हफ्तों में इसी दीवार पर वर्ली आर्ट की कलाकृतियाँ बनाई जाएंगी, जिससे यह दीवार न केवल सुंदर दिखाई देगी बल्कि हिसार की सांस्कृतिक पहचान को भी उजागर करेगी।
सक्रिय सदस्य
आज के अभियान में प्रो. हरीश भाटिया, कमल भाटिया, त्रिलोक बंसल, जितेंद्र बंसल, मनीष गोयल, दिनेश बंसल, मनदीप पुनिया, रमेश, अश्वनी, सुमन ऐरेन, मधु गोयल, साहिल गिरधर, पराग बंसल, अंकित गर्ग, अनुराधा, आराध्या, नवप्रीत और शौर्य शामिल हुए।
दीवारें बनेंगी संस्कृति का आईना
टीम के इस प्रयास ने साबित किया कि यदि संकल्प और जज्बा हो तो मौसम जैसी कोई भी बाधा रास्ता नहीं रोक सकती। ‘हमारा प्यार हिसार’ के इन प्रयासों से शहर की दीवारें अब केवल ईंट-पत्थर की नहीं रहेंगी, बल्कि सौंदर्य और संस्कृति की छवि बनकर उभरेंगी।