हर वर्ष की भांति महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में महाराजा अग्रसेन चैक पर सुबह भव्य हवन का आयोजन किया गया। अग्रवाल वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष, युवा समाजसेवी ललित बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त अग्रवाल समाज पूरे देश में महाराजा अग्रसेन जयंती को बड़े ही धूमधाम ने मनाता है। ललित बंसल ने बताय कि महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में महाराजा अग्रसेन चौक हिसार पर आयोजित यह भव्य हवन अग्रवाल सभा के सचिव श्योराम अग्रवाल एडवोकेट, प्रधान दीपचंद राजलीवाला के भतीजे सतपाल राजलीवाला, व अन्य संस्था के गणमान्य व्यक्तियों की अध्यक्षता में आयोजित किया गया व इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सावित्री जिंदल पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार, विशिष्ट अतिथि शकुंतला राजलीवाला पूर्व मेयर नगर निगम हिसार, पार्षद जगमोहन मित्तल, प्रवीण जैन प्रधान सेक्टर 9-11, वीरभान बंसल पूर्व प्रधान श्री कटला रामलीला कमेटी, संजय डालमिया जिला अध्यक्ष अग्रवाल वैश्य महासम्मेलन, ने शिरकत की।
सावित्री जिंदल ने बताया कि अग्रवाल समाज हमेशा से ही समाज व राष्ट्रहित के लिए अग्रिम पंक्ति में रहा है। सावित्री जिंदल ने प्रतिदिन के माल्यार्पण के अभियान के तहत 738वे दिन 738फूल से निर्मित फूलों से अग्रोहा नरेश महाराजा अग्रसेन को माल्यार्पण किया। सावित्री जिंदल ने बताया कि इस माल्यार्पण की पहले दिन की शुरुआत भी उन्हीं के द्वारा की गई थी जो ललित बंसल की अध्यक्षता में आज तक चल रही है और महाराजा अग्रसेन के आशीर्वाद से आगे भी ऐसे ही चलती रहेगी। सावित्री जिंदल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांत एक रुपया एक ईंट के माध्यम से पूरी प्रजा ने अपने राज्य में बाहर से आकर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की मदद की। रुपए से उसने अपना व्यापार किया व ईंट से रहने के अपने मकान का निर्माण किया। सावित्री जिंदल ने बताया कि इस माल्यार्पण के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है, समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समाज से जुड़ी सभी तरह की गतिविधियों की जानकारी हो, उनके दुख तकलीफों को जानकर उनकी मदद की जा सके।
ललित बंसल ने बताया कि अग्रवाल समाज ने देश को समृद्ध बनाने में बहुत योगदान दिया है। अग्रवाल समाज ने महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों पर चलकर देश हित के लिए अनेकों हस्पताल, धर्मशालाएं, मंदिर, बनवाए और आगे आज भी इस दिशा में कार्य करता रहता है। ललित बंसल ने अग्रवाल समाज को सभी समृद्ध समाज कहते है, लेकिन हमारे समाज में एक वर्ग ऐसा भी जो आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ है जिसको अपनी मूलभूत सुविधाओं के बहुत संघर्ष करना पड़ता है। इस दिशा में समाज के संपन्न व्यक्तियों व संस्थाओं से आग्रह है कि ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर समाज के परिवारों की मदद के आगे आना चाहिए। इस दिशा में समाज से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं के लिए महाराजा अग्रसेन छात्रावास के लिए जगह के लिए समाज संघर्ष कर रहा है व प्रयत्नशील है। ललित बंसल ने बताया कि अग्रवाल समाज के लिए प्रमुख बिंदुओं पर काम करने के लिए भी माल्यार्पण का अभियान सार्थक सिद्ध होगा। इस मौके पर ललित शर्मा पीएं सावित्री जिंदल, राधेश्याम अग्रवाल, भूपेंद्र सिंगला, राम गोयल, संजीव गोयल, नरेश बंसल, गुलशन सिंगला, सीता राम सिंगल, प्रदीप कोहली, मास्टर रणबीर, विपिन भारद्वाज, सोनू बंसल, अग्रवाल समाज व 36 बिरादरी के बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.