जनता के उम्मीदवार तरुण जैन का चुनाव प्रचार अभियान जहां चरम पर है, वहीं विभिन्न जनसभाओं व चाय कार्यक्रमों में पहुंचकर शहरवासी तरुण जैन को समर्थन दे रहे हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 2 अक्टूबर को हिसार की नई अनाज मंडी में हिसार हिसाब रैली का आयोजन किया जाएगा। सायं 4 बजे शुरू होने वाली इस रैली में हरियाणा के कई प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए तरुण जैन का हौसला बढ़ाएंगे। रैली में हरियाणवी कलाकार मासूम शर्मा, खासा आला चाहर, बिंटू पाबड़ा, केपी कुंडू व सोनिका सिंह गीतों से समां बांधने का काम करेंगे। तरुण जैन ने कहा कि हिसार हिसाब रैली विधानसभा चुनाव में निर्णायक साबित होगी। इस रैली में शहरवासी अपने जनप्रतिनिधियों से पिछले 20 वर्ष का हिसाब मांगेंगे और पूछेंगे कि विकास के दावे तो बहुत किए गए लेकिन विकास कहीं दिखाई तो नहीं देता। उन्होंने कहा कि दो दशक से हिसारवासियों को झूठे वादे करके वोट बटोरे गए हैं लेकिन अब शहरवासी जागृत हो चुके हैं और झूठे जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाएंगे। तरुण जैन ने अपने साथियों व समर्थकों के साथ शहर में जनसंपर्क अभियान चलाकर और जलपान व चाय कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर लोगों को अपनी विचारधारा से अवगत करवाया। उन्होंने फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समारोह में हिस्सा लेकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और पीएलए स्थित बांके बिहारी मंदिर की कलश यात्रा में शिरकत करके अध्यात्म की अलख जगाई।
12 क्वार्टर रोड स्थित रूप नगर में आयोजित नुक्कड़ सभा में तरुण जैन के विचार सुनने के लिए भीड़ का कोई पारावार नहीं रहा। रूप नगर वासियों ने तरुण जैन को फूल मालाएं पहनाकर और गदा भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर तरुण जैन ने कहा कि वे इस मान-सम्मान को हमेशा याद रखेंगे और इस क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का हर हाल में समाधान करके मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंंने कहा कि शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर व बेसहारा पशुओं को देखा जा सकता है। इसके साथ ही टूटी-फूटी सडक़ें, ठप्प सीवर व्यवस्था, दूषित पेयजल आपूर्ति व ट्रैफिक जाम की समस्या व्याप्त है। उन्होंने कहा कि 20 साल पहले जिन चौराहों व मार्गों पर जलभराव होता था, आज भी वहां वैसी ही स्थिति है। प्रोपर्टी आई-डी की खामियां ठीक करवाने के लिए जनता नगर निगम के चक्कर काटकाटकर बेहाल हो चुकी है। तरुण जैन ने कहा कि इन सभी समस्याओं के निदान के लिए हिसारवासी कई बार जनप्रतिनिधियों के सामने गुहार लगा चुके हैं लेकिन समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.