Hisar Lokhsabha Election 2024 : हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला की धर्मपत्नी इंदिरा देवी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने उकलाना हलके के अनेक गांवों का दौरा किया और वोटों की अपील करते हुए जनता से सहयोग मांगा।
उकलाना हलके के किरोड़ी, बिठमड़ा, बोबुआ, हसनगढ़, लितानी, कुंभा व मतलोढ़ा सहित अन्य गांवों में धुआंधार प्रचार अभियान चलाया। ग्रामीण जनसभाओं के दौरान इंदिरा देवी ने कहा किेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को विकसित बनाने का नारा हम सबको दिया है। हम सबका फर्ज है कि प्रधानममंत्री के इस नारे को सार्थक करने में हम सब सहयोग दें क्योंकि किसी भी देश को आर्थिक, सामाजिक व सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत बनाने के लिए मजबूत सरकार का होना बहुत जरूरी है। हमने 10 साल में देखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मजबूती से सरकार चलाते हुए अनेक मजबूत फैसले लिए हैं, जिनकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। उन्होंने कहा कि हिसार से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह मिलनसार व सौम्य व्यवहार के धनी है और जनता के काम को तवज्जो देने वाले व्यक्ति है। ऐसे में उन्हें इस चुनाव में विजयी बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मजबूती प्रदान करें।
सेक्टर 33आरडब्ल्यूए प्रधान धर्मबीर पानू ने बताया कि दौरे के दौरान उनके साथ डॉ. सुरेश जाखड़, बलवान सिंह किरोड़ी, भूपेन्द्र बबुआ, किताब सिंह, हरदीप किनाला सरपंच, सुजान सिंह धत्तरवाल, टेकराम धत्तरवाल, गुरदेव मैंबर, कप्तान सिंह लितानी, धर्मबीर धत्तरवाल, रामपाल घनघस, विक्की, रतन सिंह, रामफल नंबरदार लितानी, सतबीर गोयल, जगमहेन्द्र लितानी, जयपाल, सुभाष शर्मा मतलोढ़ा, वीरभान कैप्टन, सत्यवान गोस्वामी, जयवीर पूनिया, सत्यवान सरपंच बालक, सूबे, चांदी, मूर्ति, सीमा, नन्ही, सुमन, पार्वती, उर्मिला, कांता, सुशीला, रेनू, रणधीर जागलान, विरेन्द्र जागलान, सेवाराम जागलान, विनोद सरपंच कुंभा ने भाजपा की नीतियों का समर्थन किया और भाजपा उम्मीदवार को विजयी बनाने का ऐलान किया।