हिसार। महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का अग्रदूत कहा जाता है। अग्रवाल वैश्य समाज हिसार के जिला अध्यक्ष ललित बंसल जी अगुवाई में प्रतिदिन महाराजा अग्रसेन चौक हिसार पर महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर प्रतिदिन माल्यार्पण किया जाता है। बाल दिवस व 50 वे दिन के माल्यार्पण में बतौर मुख्य अग्रजन के रूप में पहुंचे डॉ भूषण सुदर्शन बंसल ने बताया की महाराजा अग्रसेन जी को समाजवाद का अग्रदूत माना जाता है, उन्होंने अपने राज्य में आकर रहने वाले सभी लोगो के उत्थान व कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं बना उनको लागू किया, जिसमे एक रुपया – एक ईट आज भी बहुत विख्यात है।
ललित बंसल ने बताया की आज बड़े ही गौरव का क्षण है क्योंकि आज महाराजा अग्रसेन जी के माल्यार्पण का 50 वा दिन के साथ साथ आज बाल दिवस भी है। इसको लेकर समाज के सभी अग्रजनों में भरी उत्साह देखा गया। ललित बंसल ने बताया की आज बाल दिवस के उपलक्ष्य में कर्ण अग्रवाल जी ने केक मंगवाया व बेटी जानवी गोयल ने सभी अग्रजनो की उपस्तिथि में केक काट बाल दिवस मनाया।
ललित बंसल ने बताया माल्यार्पण में प्रत्येक रविवार को बच्चों के लिए आरक्षित किया गया है। जिसमे आने वाली पीढ़ी को भी महाराजा अग्रसेन जी के बारे में विस्तृत जानकारी हो। ललित बंसल ने बताया की माल्यार्पण की इस मुहिम में हम प्रतिदिन समाज के एक नए व्यक्ति को मुख्य अग्रजन के रूप जोड़ते है।
अब तक के मुख्य अग्रबंदुओ में घनश्याम दास अग्रवाल, संजय गर्ग, सत्यपाल अग्रवाल, अजय गर्ग, संजय गर्ग, रिंकु बंसल, दिनेश बंसल, संदीप जिंदल, राजेंद्र अग्रवाल, सज्जन सिंघल, डॉ दीपक गुप्ता, राजेश बंसल, संजीव गोयल, मोहित बंसल, डॉ भारत कंसल, कर्ण अग्रवाल, सुरेश गोयल धूप वाले, विनोद जिंदल, मनोज बुडाकिया, अमित जैन, जननेता विजय सोमानी रेवाड़ी से, हरिओम मित्तल रोहतक से, अंशुल गर्ग हांसी से, राकेश गोयल, वेद प्रकाश गोयल जी, विपिन गोयल जी, संजय सातरोड़िया, पार्षद जगमोहन मित्तल, पवन सिंगला, पार्षद कविता केडिया, प्रवीन केडिया, संजीव सिंघल, पवन अग्रवाल, विनय जैन, पार्षद अनिल जैन ( टीनू ), पवन गोयल काका, डॉ भूषण सुदर्शन बंसल जी उपस्थित रहे। ललित बंसल ने बताया की आगे भी ये मुहिम प्रतिदिन चलती रहेगी।
आज विधानसभा अध्यक्ष दिनेश बंसल, कर्ण अग्रवाल, घनश्याम दास अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, विराट अग्रवाल, राकेश गोयल, अजय अग्रवाल, संजीव गोयल, आत्मा राम गर्ग ( सेक्टर 14 व आदमपुर वाले ), दलबीर बंसल, सुरेश बंसल, आशीष सिंघल, जानवी गोयल व अन्य अग्रबंधु मोजूद रहे।