यामी गौतम अपनी फ़िल्म ‘लॉस्ट’ को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा में हैं | यामी गौतम की फ़िल्म ‘लॉस्ट’ का ट्रेलर आज zee5 द्वारा आउट किया गया | लॉस्ट मूवी का टीज़र धमाकेदार होने के साथ-साथ सस्पेंस से भी भरपूर है | मूवी में यामी गौतम एक रिपोर्टर के किरदार में नज़र आएगी , जो प्यार, धोखे और राजनीति के बीच उलझ जाती है | लॉस्ट मूवी का वर्ल्ड प्रीमियर 22 सितंबर, 2022 को शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में हुआ था | 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया, गोवा में इसका एशियन प्रीमियर हुआ था |
लॉस्ट’ मूवी की कहानी इंडिया में मिसिंग लोगों की असल कहानी से प्रेरित है | ट्रेलर की शुरुआत यामी गौतम के किरदार से होती है, जो एक रिपोर्टर हैं | वह इस दुविधा में फंसी हुई हैं कि एक रिपोर्टर के लिए क्या जरूरी है सच या फिर जो सही है | फिल्म की कहानी में यामी गौतम एक खोए हुए लड़के की मौत पर से एक-एक करके पर्दा उठाती है | इस 2 मिनट के ट्रेलर में यामी गौतम मिसिंग लड़के की कहानी को कवर करने और उसकी बेगुनाही को साबित करने की हर कोशिश करती हुई दिखाई देती है | इसी बीच यामी गौतम अपने कई दुश्मन बना लेती है जो उसे मारने की कोशिश करते है | क्या यामी खोए हुए लड़के के राज को खोल पाती है या नहीं यह तो मूवी देखने के बाद ही पता चलेगा | लॉस्ट मूवी 16 Feb 2023 को OTT प्लॅटफॉम Zee5 पर रिलीज़ होगी |

लॉस्ट मूवी के निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी है | लॉस्ट मूवी की कास्ट की बात करे तो इसमें पिया बाजपेयी ,रोहित बसफोर ,नील भूपलम ,यामी गौतम ,अक्षय कपूर ,पंकज कपूर ,राहुल खन्ना और तुषार पाण्डेय नज़र आएगे |
यामी गौतम ने लॉस्ट मूवी का ट्रेलर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा की “The search for integrity, truth and Ishan has begun.”
The search for integrity, truth and Ishan has begun. #TruthIsNeverLost, #LostOnZEE5, premieres 16th Feb @zee5India @ZeeStudios_ @aniruddhatony #PankajKapur @R_Khanna @neilbhoopalam @PiaBajpai @tusharpandeyx @namahpictures @shariqpatel @shareenmantri @kishor_arora @samsferns pic.twitter.com/FHElnXrhmE
— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) February 1, 2023