हरियाणा स्टीलर्स की स्वर्णिम विजय पर भव्य जुलूस का आयोजन :
प्रो कबड्डी में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए हरियाणा स्टीलर्स ने स्वर्ण पदक जीतकर पूरे देश में हरियाणा का मान बढ़ाया है। इस गौरवमयी जीत के उपलक्ष्य में आज हिसार में भव्य विजय जुलूस का आयोजन किया गया। जुलूस की शुरुआत जिंदल पुल से हुई और यह शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) के गिरी सेंटर पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर हजारों खेल प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और टीम का स्वागत किया। जुलूस का नेतृत्व हरियाणा की विधायक और जिंदल समूह की चेयरपर्सन श्रीमती सावित्री जिंदल ने किया। उनके साथ टीम के स्वामी और जेएसडब्ल्यू के निदेशक श्री पार्थ जिंदल ने विजेता ट्रॉफी को उठाकर टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस जीत को टीम वर्क और समर्पण का परिणाम बताया। हरियाणा स्टीलर्स की इस स्वर्णिम सफलता ने पूरे राज्य में उत्सव का माहौल बना दिया है।
सावित्री जिंदल का संबोधन:
श्रीमती सावित्री जिंदल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘हरियाणा स्टीलर्स की यह जीत सिर्फ राज्य नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है। प्रो कबड्डी में स्वर्ण पदक की यह उपलब्धि हरियाणा की खेल परंपरा को और ऊंचा उठाने का काम करेगी।’ उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
पार्थ जिंदल ने की टीम की प्रशंसा :
श्री पार्थ जिंदल ने कहा, ‘पिछले साल रजत पदक जीतने के बाद इस बार टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर सभी को गौरवान्वित किया है। यह जीत खिलाड़ियों, कोच और पूरे सपोर्ट स्टाफ की मेहनत का नतीजा है। मुझे विश्वास है कि आने वाले सालों में हरियाणा स्टीलर्स और ऊंचाइयों को छुएगी।
गिरी सेंटर पर जनसभा और स्वागतः
गिरी सेंटर पर आयोजित जनसभा में फूलों की बारिश, रंग-गुलाल और लड्डुओं के वितरण ने माहौल को उत्सवी बना दिया। खेल प्रेमियों ने टीम का तिरंगे लहराकर स्वागत किया। इस अवसर पर कोच मनप्रीत सिंह, टीम के अन्य सदस्य, सीईओ दिव्यांशु सिंह, और शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।