आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा है कि यदि वो हिसार शहर की जनता के आशीर्वाद से विधायक बनते है तो उनका पहला कार्य नि:शुल्क शिक्षा एवं चिकित्सा उपलब्ध करवाने के लिए विधानसभा में कानून पास करवाना होगा। जिससे कि प्रत्येक व्यक्ति को विकसित देशों की तर्ज नि:शुल्क शिक्षा एवं चिकित्सा उपलब्ध हो सके। ये सुविधाएं न केवल प्राइवेट संस्थानों में उपलब्ध होगी, बल्कि सरकारी
अस्पतालों एवं स्कूलों की स्थिति भी सुधारी जाएगी। गौतम सरदाना ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत अर्बन एस्टेट, इन्द्र मार्केट, पटेल नगर, भामाशाह नगर, डोगरान मोहल्ला, जम्मेश्वर मार्केट सहित शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में आने वाली पांच अक्टूबर को हॉकी व बॉल के सामने वाला बटन दबा कर उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की। पटेल नगर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आजाद उम्मीदवार गौतम सरदाना ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर हमेशा से ही इस बात के पक्षघर रहें है कि गरीब से गरीब
आदमी के बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा के अवसर प्राप्त हो। प्रत्येक गरीब के बच्चे को डॉक्टर, इंजीनियर, वकील से लेकर इसी प्रकार की उच्च शिक्षा के अवसर भी सुलभ और संपूर्ण रूप से नि:शुल्क उपलब्ध हो सके। इस दौरान पटेल नगर में डा. पृथ्वी, नत्थू प्रधान, राम भटेजा, नरेश परुथी, मदन, संजय, ओमप्रकाश महता, राजकुमार टाक, प्रदीप स्वीट्स वाले, बाबु वाल्मीकि, संजय तंवर, देवकी नंदन,सुमित विटा बूथ भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
विकसित देशों की तर्ज नि:शुल्क शिक्षा एवं चिकित्सा के लिए बनाएंगे कानून : सरदाना
Previous Articleशहर का पूर्णविकास मेरा सपना और संकल्प : डॉ. कमल गुप्ता