- रणजीत सिंह धर्मपत्नी ने उचाना क्षेत्र में चलाया जनसंपर्क, ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत
Hisar Lokhsabha Election 2024: हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह की धर्मपत्नी इंदिरा देवी ने वोटों की अपील करते हुुए उचाना विधानसभा क्षेत्र के गांवों का तूफानी दौरा किया। उन्होंने जबरदस्त प्रचार अभियान चलाते हुए अपने पति के पक्ष में समर्थन जुटाया। उनके दौरों से ग्रामीण, खासकर महिलाओं में उत्साह दिखाई दिया।
उचाना विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं व जलपान कार्यक्रम करते हुए इंंदिरा देवी ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार चौ. रणजीत सिंह साफ छवि के व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है। वे जनता के कार्यों को अपना कार्य मानते हुए उनको पूरा करना प्राथमिकता समझते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जिस व्यक्ति को टिकट दिया है, उसके इतिहास से हर कोई वाकिफ है। क्षेत्रवासी कभी नहीं चाहेंगे कि जिस व्यक्ति का इतिहासि गुंडागर्दी वाला रहा हो, उसे अपने क्षेत्र का सांसद क्यों बनाया जाए। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि क्षेत्र के समुचित विकास व देश को विकसित बनाने के लिए अपने हितैैषी की पहचान करे और अपना एक-एक वोट कमल के निशान पर देकर चौ. रणजीत सिंह को विजयी बनाएं।

सेक्टर 33 आरडब्ल्यूए प्रधान धर्मबीर पानू ने बताया कि अपने जनसंपर्क अभियान के तहत इंदिरा देवी ने बोबुआ, उदयपुर, लितानी, उचाना गांव, खापड़ व घासो खुर्द का दौरा किया और वोटों की अपील की। ग्रामीणों ने उनका फूलमालाएं डालकर व लड्डुओं से तोलकर स्वागत किया। उनके साथ मुख्य रूप से अमित सरपंच उदयपुर, छबीलदास पूनिया, राजेश पूनिया, चांदीराम पूनिया, बलजीत शर्मा, डॉ.रामचन्द्र जांगड़ा, रमेश शर्मा, ईश्वर सिंह ढांडा, कुलदीप चहल, रमेश नैन, भजनलाल चौकीदार, विजेन्द्र नैन, संदीप चहल, सुरेन्द्र, नवीन मलिक, रमेश नैन, सुरेश नैन, धर्मपाल कश्यप, डॉ. धर्मबीर, नीता शर्मा, गाती सिहाग, उर्मिला, पतासो, नन्ही, बीरमति, लिछमी, ज्योति, संगीता सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने एकजुटता से चौ. रणजीत सिंह को विजयी बनाने का ऐलान किया।