हिसार में डिजिटल मार्केटिंग के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक, हिसार इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल मार्केटिंग (HiDM) ने 6 फरवरी से 27 फरवरी 2023 तक 4 सप्ताह के डिजिटल मार्केटिंग सेमिनार फेस्ट 2023 का आयोजन किया है | सेमिनार फेस्ट के पहले सेमिनार की मेजबानी HiDM स्टूडेंट हिमांशु शर्मा द्वारा की गई | हिमांशु शर्मा ने इस सेमिनार में डिजिटल मार्केटिंग की मदद से मेडिकल इंडस्ट्री को कैसे प्रमोट करें पर चर्चा की |
सेमिनार में मेडिकल बिज़नेस को प्रोमोट करने के लिए मार्केटिंग स्ट्रेटेजी व कुछ टिप्स के बारे में बात की गई | हॉस्पिटल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी में हिमांशु शर्मा ने कुछ चीजों पर काम करने की सलाह दी जैसे बिज़नेस का नेचर, वेबसाइट, गूगल एड्स, वीडियो और टारगेट ग्रुप | सेमिनार में इंडिया के टॉप 5 हॉस्पिटल की मार्केटिंग स्ट्रॅटजी पर विश्लेषण किया गया | उसके बाद एक केस स्टडी को कवर किया गया | अंत में मेजबान ने सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को कवर किया और विषय से संबंधित प्रश्न पूछे और दर्शकों के सभी संदेहों को दूर किया |