नलवा हल्के के कांग्रेस प्रत्याशी अनिल मान को सरपंचों और युवाओं का लगातार समर्थन मिल रहा है। यह समर्थन उनके लिए एक मजबूतआधार बना रहा है, जो स्थानीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने और विकास के लिए प्रतिबद्धता दिखाने में मदद करेगा। इस सहयोग से नलवा हल्के में एक सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। चुनाव प्रचार के दौरान गांव गुंजार में नरेंद्र यादव, प्रताप यादव, बिल्लू, आजाद, अनिल, धर्मेंद्र, राजबीर, महाबीर, रामपाल, जांगड़ा, शेरसिंह तथा गांव दाहिमा में राजकुमार सरपंच, मनमोहन लांबा, चंद्रहास लांबा, बलवान बाल्मीकि, पूर्वसरपंच, प्रधानजी, केदार नंबरदार, सतबीर पूर्व मेम्बर, सुरेश कुमार वाल्मीकि, कर्मबीर व दयानंद सहित अनेक ग्रामीवासियों ने अनिल मान को अपना समर्थन दिया |
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.