रक्तदान विश्व का सबसे श्रेष्ठ महादान है। जब हम रक्त दान करते हैं तो जरूरतमंदो के जीवन की रक्षा करते है। रक्त दान करने से जो शकुन की प्राप्ति और आत्मिक सुख की प्राप्ति हमे होती है किसी अन्य कार्य से नहीं हो सकती। यह बात आज पूर्व ने रेडस्केयर मार्किट में सामाजिक संस्था इंस्पायर इंडिया के तत्वावधान में आयोजित अवसर पर कहे। यह आयोजन संस्था ने थैले सिमिया पीड़ित व अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान का आयोजन किया गया था। संस्था काफी वर्षों से समाज में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से व लोगो को SK C बाकी सब की VISA इन ही लगवा कर सकता है।
मैं आयोजको को पुनः बधाई देते हुए अनुरोध करता हूँ कि वे हमेशा इस पुण्य के शुभ कार्य में हमेशा अग्रसर रहें। पूर्व मंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूप वाला ने बताया कि इस अवसर पर राम चंद्र गुप्ता, प्रवीण पोपली, कृष्ण बिश्नोई, लोकेश असीजा, केपी गुप्ता आदि प्रयासरत है। डॉ. कमल गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि मैं संस्था के सभी सदस्यों का इस पुण्य कार्य के लिए मुक्तकंठ से प्रशंसा करता हूँ। पूर्व मंत्री ने बताया कि हम वर्ष में 4 बार रक्तदान कर सकते हैं। इससे स्वास्थ्य पर कोई भी नाकारत्मक प्रभाव नही पड़ता। एक स्वस्थ व्यक्ति चार से संस्था से जोड़ने के लिए निरन्तर छः सप्ताह में रक्त की पुनर्जीवित उपस्थित रहे।