हिसार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने रविवार को शहरी क्षेत्र में तूफानी दौरा करके जनसंपर्क अभियान चलाया अभियान के दौरान वे शहरवासियों से सीधेमिले और कहा कि हिसारवासी उनके परिवार का हिस्सा हैं और भविष्य में भी ये रिश्ता कायम रहेगा। रणजीत सिंह ने रविवार को सब्जी मंडी क्षेत्र में जनसभा की और क्षेत्रवासियों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बराबर जनसुविधाएं उपलब्ध करवाने पर जोर दिया है। भाजपा सरकार का सदैव यह प्रयास रहा है कि देश के हर नागरिक को समान अधिकार व समान सुविधाएं मिले और इसी नीति पर चलतेहुए सरकार ने काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने व्यापारियों व छोटे दुकानदारों के लिए भी लाभकारी नीतियां लागू की है। व्यापारियों के हित में बड़ा कदम उठातेहुए हरियाणा की भाजपा सरकार ने बीमा योजना लागू की है, ताकि किसी आपदा के समय व्यापारी के नुकसान की भरपाई हो सके।
उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वेमतदान दिन अपना एक-एक वोट भाजपा के पक्ष में देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करें ताकि देश को विकसित बनानेमें हम अपना योगदान दें सकें। कार्यक्रम को संबोधित करतेहुए मंत्री डॉ. कमल गुप्ता एवं पूर्वमेयर गौतम सरदाना ने कहा कि शहरवासियों ने तीसरी बार मोदी सरकार बनानेमें सहयोग देने की ठान ली है। हर क्षेत्र की जनता साफ व स्वच्छ छवि के नेता रणजीत सिंह को सांसद बनाने को बेताब है। कार्यक्रम के दौेरान उनके साथ हिसार लोकसभा संयोजक रवि सैनी, प्रवीण पोपली, सुदेश चौधरी, मंडल अध्यक्ष लोकेश असीजा, सुशील बुड़ाकिया, ओबीसी मोर्चा प्रदेश सदस्य, सुरेन्द्र सैनी, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुशील खोवाल, पार्षद प्रीतम सैनी, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह लांबा, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष धर्मसिंह खटकड़, सब्जी मंडी मंडल अध्यक्ष सुभाष शर्मा, सातरोड मंडल अध्यक्ष जयवीर पंघाल, पूर्व एमसी दयानंद सैनी, सब्जी मंडी एसोसिएशन प्रधान ओमप्रकाश राडा, रवि महता, मौसम, प्रद्युमन जोशीला, संदीप यादव, डॉ. उमेद खन्ना, सुशील, महेंद्र सैनी और सैंकड़ों की संख्या में मंडी व्यापारी इस अवसर पर मौजूद रहे !